छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने ली राज्यपाल पद की शपथ…

छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने ली राज्यपाल पद की शपथ…

विश्वभूषण हरिचंदन ने आज राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित गरिमामय समारोह में छत्तीसगढ़ के नौवें राज्यपाल के रूप में अपने पद की शपथ ली। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी ने उन्हें शपथ दिलाई। राज्यपाल हरिचंदन ने हिंदी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली।  इस अवसर पर प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन उपस्थित रहीं।

 श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की ली शपथ

प्रदेश के मुख्यमंत्र भूपेश बघेल, उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी , विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्यपाल हरिचंदन को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिवादन किया और शुभकामनाएं दी।

समारोह में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने विश्वभूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा जारी वारंट ऑफ अपॉइंटमेंट पढ़ा। शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ और समापन सेरेमोनियल पुलिस बैंड द्वारा बजाए गए राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर राज्य गीत की धुन भी बजाई गई। शपथ ग्रहण के उपरांत राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

 श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की ली शपथ

इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत,  राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, स्कूल शिक्षामंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, खेल मंत्री उमेश पटेल,  उद्योग मंत्री कवासी लखमा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, लोक सभा सांसद द्वय अरूण साव एवं सुनील सोनी, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विधायक कुलदीप जुनेजा, अमितेश शुक्ला, धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल एवं धनवेंद्र जायसवाल, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, अपर मुख्य सचिव द्वय रेणु पिल्ले एवं सुब्रत साहू, राज्य नवाचार आयोग के अध्यक्ष विवेक ढांढ, लोकायुक्त टी.पी. शर्मा, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल अरविंद वर्मा, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त एम.के राऊत, राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष नीलम चंद सांकला, राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह, विश्वविद्यालयों के कुलपति, मीडिया कर्मी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...