जबलपुर की सिहोरा विधानसभा में सांसद राकेश सिंह को आंदोलन कारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल आंदोलन कारियों ने जमकर सांसद राकेश सिंह की विकास यात्रा का विरोध किया। दरअसल सोमवार को जबलपुर के सांसद राकेश सिंह विकास यात्रा के कार्यक्रम के दौरान पहुंचे थे। जहां उन्हें सिहोरा को जिला बनाने की मांग कर रहे आंदोलनकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा।
सिहोरा के बस स्टैंड में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम मंच के सामने ‘जिला सिहोरा अबकी बार’ लिखे हुए पोस्टर सांसद समेत मंच पर उपस्थित नेताओं को पूरे कार्यक्रम के दिखाए। सिहोरा को जिला बनाने की मांग करने वालों का कहना है कि सिहोरा को जिला बना दो यही सबसे बड़ा विकास है और यदि सिहोरा को जिला नहीं बनाया गया तो अबकी बार यहां भाजपा बायकॉट हो जायेगी।
सांसद बोले; तकनीकी समस्या आ रहीं आड़े
कार्यक्रम के बाद सांसद राकेश सिंह ने प्रदर्शन कर रहे आंदोलन समिति के सदस्यों से बात की और कहा कि मैं स्वयं मुख्यमंत्री से सिहोरा को जिला बनाने के विषय में बात करूंगा और जहां भी दिक्कतें आ रहीं हैं उनका निराकरण जल्द ही करूंगा।