मनोज तिवारी के दबंगों से हारे सोनू के शेर,CCL के मैच में भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर्स जीते…

मनोज तिवारी के दबंगों से हारे सोनू के शेर,CCL के मैच में भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर्स जीते…

रायपुर में आयोजित सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 के मुकाबले रविवार को हुए मैच के साथ खत्म हुए । भोजपुरी दबंग और पंजाब दे शेर टीमों के बीच खेले गए मैच में भोजपुरी दबंग को 26 रनों से जीत मिली। इन टीमों की कप्तानी सांसद मनोज तिवारी और बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कर रहे थे।

मैदान में डटे सोनू सूद।

फील्ड पर सोनू सूद का बल्ला कुछ खास नहीं चला । दैनिक भास्कर से बातचीत में सोनू सूद ने कहा कि इस क्रिकेट मैच में उन्हें काफी मजा आया । सूद ने कहा कि रायपुर का स्टेडियम भी काफी खूबसूरत है यहां इंटरनेशनल लेवल की सुविधाओं के बीच खेलना एक अनूठा अनुभव है।

सोनू सूद के साथ बैठे मुख्य सचिव अमिताभ जैन।

सोनू सूद ने यह भी कहा कि हमेशा से वह इस तरह से क्रिकेट खेलना चाहते थे । एक्टर बनने के बाद अब यह सपना पूरा हो रहा है जिसकी वजह से वह इस मोमेंट को पूरी तरह से एंजॉय कर रहे हैं आखिर में उन्होंने छत्तीसगढ़ के फैंस से कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया।

फैंस के साथ सेल्फी लेते सोनू सूद।

सोनू सूद को स्टेडियम में देख फैंस ने सोनू भैया जिंदाबाद के नारे भी लगाए। फैंस की दीवानगी को देखते हुए सोनू सूद भी ऑडियंस गैलरी के करीब जाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार रहे थे।

विजेता टीम को ट्रॉफी देते हुए।

सीसीएल 2023 में अलग-अलग सिनेमा इंडस्ट्री के कलाकारों की टीम एक दूसरे से भीड़ रही है। भोजपुरी दबंगों ने पंजाब के सामने जीत के लिए 99 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के शेर 26 रनों से हार गए।

रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भोजपुरी कलाकार आदित्य ओझा का बल्ला खूब चला । उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाकर ऑडियंस का दिल जीत लिया। फील्ड पर भोजपुरी दबंग के कलाकार मनोज तिवारी दिनेश लाल यादव निरहुआ कुछ खास नहीं कर पाए मगर दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। जीत मिलते ही सभी भोजपुरी कलाकारों ने हर हर महादेव का नारा लगाया भोजपुरिया दबंग थीम सॉन्ग पर स्टेडियम में डांस भी किया।

मैच के दौरान दर्शकों के बीच अपारशक्ति खुराना, रीवा अरोड़ा।

पंजाब दे शेर टीम में सोनू सूद के अलावा अपारशक्ति खुराना, कॉमेडियन बलराज जैसे कलाकार शामिल थे। पूरी टीम ने भोजपुरी दबंग के दिए टारगेट का पीछा करने में जोर लगाया मगर कामयाब नहीं हो सके बीच-बीच में स्टेडियम में अपारशक्ति खुराना लोगों के साथ सेल्फी क्लिक करते भी दिखाई दिए।

मैच के दौरान उत्साहित क्रिकेट फैन।

ये टीमें सीसीएल में शामिल

रितेश देशमुख मुंबई हीरोज के कप्तान है, पंजाब दे शेर टीम के कप्तान सोनू सूद है । भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी। जीशू सेनगुप्ता बंगाल टाइगर्स का नेतृत्व कर रहे हैं। कर्नाटक बुलडोजर का नेतृत्व कीचा सुदीप कर रहे हैं। चेन्नई राइनोज की कप्तानी आर्य कर रहे हैं।

मैच के दौरान उत्साहित दर्शक।

मैच के दौरान उत्साहित दर्शक।

सीसीएल 2023 का आयोजन रायपुर में 18 और 19 फरवरी को किया गया था । 18 तारीख को खेले गए मुकाबलों में मुंबई हीरोज टीम का सामना चेन्नई राइनोज के साथ हुआ था जिसमें चेन्नई को जीत मिली। बंगाल टाइगर को सुदीप की टीम कर्नाटका बुलडोजर्स ने हराया था।

इस सीरीज के अगले मैच 25 और 26 फरवरी को जयपुर में खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला मार्च के महीने में हैदराबाद में खेला जाएगा। आयोजकों ने बताया कि आने वाले साल में छत्तीसगढ़ से भी फिल्मी कलाकारों की टीम सीसीएल में शामिल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए 15 नवम्बर से चल रहा सर्वेक्षण, हर हाल में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुचाये योजना का लाभ : अरुण साव

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए 15 नवम्बर से चल रहा सर्वेक्षण, हर हाल में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुचाये योजना का लाभ : अरुण साव

रायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए वर्तमान में जारी सर्वेक्षण के...