बच्चों ने कहा की हर दिन शराब के नशे में धुत आते हैं गुरुजी, फालतू बात करते हैं, फिर सो जाते हैं..

बच्चों ने कहा की हर दिन शराब के नशे में धुत आते हैं गुरुजी, फालतू बात करते हैं, फिर सो जाते हैं..

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने शिक्षा-व्यवस्था को शर्मसार कर दिया है। यहां भरतपुर ब्लॉक के प्राथमिक शाला बेंदोखाड़ी में शिक्षक मान सिंह रोज शराब पीकर स्कूल आता है। शराब के नशे में धुत शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाय फालतू की बात करता है और बाद में इधर-उधर परिसर में ही पड़ा रहता है। इधर जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा की अनुशंसा पर कलेक्टर पी एस ध्रुव ने शिक्षक मान सिंह को निलंबित कर दिया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम के संभाग में शिक्षा-व्यवस्था की स्थिति बदहाल है। बच्चों ने बताया कि शिक्षक मान सिंह हर दिन शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आते हैं। उन्हें पढ़ाने के बजाए जमीन पर बैठकर इधर-उधर की बात करते हैं और फिर सो जाते हैं। शराब के नशे में शिक्षक के स्कूल आने के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वे पढ़ नहीं पा रहे हैं। बच्चों ने शिक्षक मान सिंह को हटाने की मांग की है, साथ ही उनका कहना है कि उनके लिए एक अच्छे टीचर की व्यवस्था स्कूल में की जाए।

बच्चों ने शिक्षक की शिकायत की।

पालकों का कहना है कि वे अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजते हैं। साथ ही शिक्षा के मंदिर में बच्चे अच्छी बातें सीखते हैं, जो आगे चलकर उन्हें एक अच्छा इंसान बनने में मदद करती हैं। लेकिन जब स्कूल में ही शराब पीकर शिक्षक आएं, तो उसका बच्चों पर क्या असर पड़ेगा। पालकों का कहना है कि शराबी शिक्षक मान सिंह के चलते उनके बच्चों पर बहुत गलत असर पड़ रहा है, इसलिए तुरंत शिक्षक को हटाया जाए। बच्चों ने बताया कि शिक्षक नशे में ऊटपटांग बात करते हैं, वे कहते हैं कि उनका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता, मैं सबको मैनेज करके चलता हूं।

बच्चे हैं शराबी शिक्षक से परेशान।

भरतपुर ब्लॉक की प्राथमिक शाला बेन्दोखाड़ी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शिक्षक मान सिंह शराब के नशे में धुत जमीन पर पड़ा हुआ नजर आ रहा है। वो इतने नशे में है कि खुद को संभाल तक नहीं पा रहा। ग्रामीणों ने शिक्षक को हटाने की मांग कलेक्टर से की है। भरतपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला बेंदोखाडी में वर्तमान में 3 शिक्षक मौजूद हैं। उनमें से एक शिक्षक मान सिंह भी है। वो 13 फरवरी को भी शराब पीकर स्कूल जाने के लिए निकले, मगर नशा इतना ज्यादा था कि स्कूल से 50 मीटर दूर ही गिर गए। वो खुद उठ भी नहीं पा रहे थे।

शाला समिति के अध्यक्ष ने बताई शिक्षक की करतूत।

प्राथमिक शाला बेंदोखाडी के प्रधान पाठक ललन कुमार ने बताया कि शिक्षक मान सिंह रोड के किनारे नशे में धुत गिरे थे। जिसके बाद गांव के ही 2 लोगों ने उन्हें सड़क पर से उठाकर विद्यालय के सामने लाया। जिस समय वो नशे में धुत जमीन पर पड़े थे, तब उसका वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया था, जो अब वायरल हो रहा है। कुछ ग्रामीणों ने बाद में शिक्षक मानसिंह को उसके घर पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि ये शिक्षक का रोज का काम है, कई बार समझाया जा चुका है, लेकिन उन पर कोई असर नहीं हो रहा।

ग्रामीणों ने शिक्षक का तबादला करने की मांग की

प्राथमिक स्कूल बेंदोखाडी के शिक्षा समिति अध्यक्ष उदयभान सिंह ने बताया कि शिक्षक मानसिंह के स्कूल में शराब पीकर आने की जानकारी अफसरों को दी है, साथ ही ट्रांसफर की भी मांग की गई है, क्योंकि तीन शिक्षकों के पदस्थ होने के बाद भी बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। वार्ड नं. 10 के पंच श्रवण कुमार ने कहा कि ऐसे शिक्षक की वजह से बच्चों का भविष्य अंधकार में है।

खबर का असर, शिक्षक निलंबित

इधर जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा की अनुशंसा पर कलेक्टर पी एस ध्रुव ने शिक्षक मान सिंह को निलंबित कर दिया है। शराबी शिक्षक अपनी निलंबन अवधि में बीईओ ऑफिस भरतपुर में अटैच रहेगा। कलेक्टर ने टीएल बैठक में शिक्षक को सस्पेंड किया।

छत्तीसगढ़ में पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले, ये भी पढ़िए…

जशपुर से भी महिला टीचर के शराब पीने की आई थी खबर

जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के प्राथमिक शाला लोरो की प्रधान पाठिका नीलिमा सुषमा एक्का पर शराब पीकर स्कूल आने के आरोप लगे थे। उनके शराब पीकर स्कूल आने से बच्चे और ग्रामीण परेशान थे। प्रधान पाठिका ने अचानक स्कूल आना भी बंद कर दिया था, जिसके कारण मध्यान्ह भोजन योजना भी प्रभावित हो रही थी। ग्रामीणों ने प्रधान पाठिका को हटाए जाने की मांग की थी।

बगीचा विकासखण्ड के प्राथमिक शाला लोरो की प्रधान पाठिका नीलिमा सुषमा एक्का इसी साल एक माह पूर्व स्कूल में पदस्थ हुई हैं। उनके स्कूल में पदस्थ होने के बाद से यहां के स्कूली बच्चों की पढ़ाई ठप है। ग्रामीणों का आरोप है प्रधान पाठिका शराब के नशे में स्कूल आती हैं और स्कूल आने के बाद भी वो अध्यापन कार्य नहीं कराती हैं। ग्रामीणों ने ग्राम सभा के दिन प्रधान पाठिका को स्वर, व्यंजन और गिनती लिखने को कहा जिसे प्रधान पाठिका नहीं लिख पाईं। ग्रामीणों का आरोप है कि 26 जनवरी के दिन भी प्रधान पाठिका शराब के नशे में स्कूल पहुंची थीं।

वहीं इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) जेके प्रसाद का कहना था कि इस शिक्षा सत्र में आधा दर्जन से अधिक शराबी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्रधानपाठिका नीलिमा सुषमा एक्का पर भी जांच के बाद कार्रवाई होगी।

शराब पीकर स्कूल पहुंचने पर टीचर निलंबित

ऐसा ही मामला बिलासपुर जिले में भी सामने आया था। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम जूनवानी स्थित स्कूल के प्रधान पाठक रामसागर कश्यप शराब के नशे में 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने पहुंचे थे। जब संकुल प्रभारी स्कूल पहुंचा, इस दौरान अन्य शिक्षक नहीं पहुंचे थे। संकुल प्रभारी को नशे की हालत में देखकर सरपंच सहित ग्रामीण आक्रोशित हो गए। जिसके बाद गणतंत्र दिवस पर शराब पीकर स्कूल पहुंचने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने आदेश जारी कर शराबी शिक्षक को स्कूल से हटाने निर्देश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...