एक्सप्रेस-वे से गुढ़ियारी, कोटा के एक दर्जन वार्ड सीधे जुड़ेंगे, 20 मिनट में पहुंच सकेंगे नवा रायपुर

एक्सप्रेस-वे से गुढ़ियारी, कोटा के एक दर्जन वार्ड सीधे जुड़ेंगे, 20 मिनट में पहुंच सकेंगे नवा रायपुर

गुढ़ियारी से जुड़े करीब एक दर्जन वार्डों के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। एक्सप्रेस-वे अब सीधे गुढियारी से जुड़ जाएगा। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए नया अंडरब्रिज बना रहा है। गुरुवार की रात अंडरब्रिज का स्लैब डाला गया। इसके बाद एक्सप्रेस-वे और गुढियारी की सड़क आपस में जुड़ जाएगी। इससे गुढियारी की तरफ आने वाले अब एक्सप्रेस-वे से सीधे नया रायपुर और एयरपोर्ट जा सकेंगे।

वहीं एयरपोर्ट और शहर के बीच से आने वाले यात्री एक्सप्रेस-वे से सीधे गुढियारी की तरफ प्लेटफॉर्म नंबर सात में पहुंच सकेंगे। नए अंडरब्रिज के शुरू होने से एक लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा। रेलवे अफसरों की मानें तो अंडरब्रिज में छह स्लैब डालने का काम किया जाएगा। इससे गुढियारी और रायपुर शहर जुड़ जाएगा। रायपुर से नया रायपुर 15 से 20 मिनट में पहुंचा जा सके, इसके लिए छोटी लाइन पर 300 करोड़ रुपए की लागत से एक्सप्रेस-वे बनाया गया है।

विधायक की जमीन पर लगाई गई ग्रिल
एक्सप्रेस-वे के दोनों किनारे ग्रिल लगाने का काम किया जा रहा है। इस दौरान लोगों का भारी विरोध चल रहा है। विरोध के बीच में सीजी आरडीसी ने विधायक के प्लॉट पर ग्रिल लगाने का काम पूरा कर लिया है। शुक्रवार को इसके आगे ग्रिल लगाने की कार्रवाई की जाएगी।

ब्लॉक के कारण गाड़ियां रद्द, हेल्पलाइन पर 1000 से अधिक लोगों ने किया फोन

रायपुर | रेलवे के हेल्पलाइन की घंटी दिनभर बजती रही। हेल्पलाइन पर करीब 1 हजार से अधिक मुसाफिरों ने फोन कर ट्रेन के बारे में जानकारी ली। सबसे ज्यादा यात्रियों ने गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस के बारे में पूछा। वहीं गुरुवार को सारनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर से रवाना हुई। सारनाथ पकड़ने के लिए रायपुर और दुर्ग से बिलासपुर जाने के लिए रेलवे ने किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की थी। इन यात्रियों को मजबूरी में या तो अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी या फिर वे खुद की व्यवस्था कर किसी तरह से बिलासपुर पहुंचे।

वहीं मेमू ट्रेनें भी दिनभर रद्द रही। इससे मुसाफिरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेल अफसरों की मानें तो प्रत्येक यात्रियों को ब्लॉक के बारे में जानकारी दे दी गई थी। रेलवे अंडरब्रिज के निर्माण के लिए गुरुवार की रात 9 बजे से 7 घंटा 50 मिनट का ब्लॉक किया गया। यह ब्लॉक 10 फरवरी की सुबह 4.50 बजे तक रहेगा। इस कारण रेलवे ने 8 गाड़ियां रद्द, 10 गाड़ियों को री-शेड्यूल और 7 गाड़ियों को गंतव्य से पहले शुरु एवं समाप्त की है। एवं 5 गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

इसमें टाटानगर-इतवारी-टाटानगर, गेवरा रोड–इतवारी एवं इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रायपुर स्टेशन की जगह पर उरकुरा सरोना बाईपास होकर जाएगी। इन ट्रेनों के यात्रियों को रायपुर लाने और ले जाने के लिए पांच बस की व्यवस्था की थी। लेकिन गुरुवार को दूरंतो एक्सप्रेस और बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस पांच से सात घंटे की देरी से आने की उम्मीद है। इसलिए रेलवे को अचानक 12 और बस की व्यवस्था करनी पड़ी। वर्तमान में यात्रियों के लिए रेलवे ने 17 बस की व्यवस्था की है, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना होने पाए। बसें रायपुर, सरोना और उरकुरा रेलवे स्टेशन पर खड़ी हैं। ​​​​​​​

इतनी गाड़ियां आज रहेंगी प्रभावित
रायपुर- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द, दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल और रायपुर – टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल 10 फरवरी को रद्द रहेगी । इतवारी टाटा एक्सप्रेस 10 फरवरी को रायपुर नहीं आएगी। वह परिवर्तित मार्ग उरकुरा सरोना होते हुए टाटानगर जाएगी। यह उरकुरा स्टेशन पर 5:58 पहुंचेगी और 6:00 बजे रवाना होगी। डोंगरगढ़ से चलने वाली डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी। यह गाड़ी दुर्ग रायपुर के बीच रद्द रहेगी। रायपुर विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल आरंग महानदी स्टेशन से चलेगी। यह गाड़ी रायपुर-आरंग महानदी के बीच रद्द रहेगी। इतवारी टाटा एक्सप्रेस 10 फरवरी को रायपुर नहीं आएगी। वह परिवर्तित मार्ग उरकुरा सरोना होते हुए टाटानगर जाएगी। यह उरकुरा स्टेशन पर 5:58 पहुंचेगी और 6:00 बजे रवाना होगी। इसके साथ ही हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 10 फरवरी को रायगढ़ से 1 घंटे देरी से रवाना होगी ।

उरकुरा स्टेशन पर कुली और नाश्ते की भी व्यवस्था हुई
उरकुरा रेलवे स्टेशन उतरने वाले यात्रियों को दिक्कत ना हो इसके लिए रेलवे प्रशासन ने उरकुरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए कुली और खान-पान के लिए नाश्ते का स्टॉल लगवाया है।

आज कई ट्रेनें रद्द| रायपुर- दुर्ग मेमू पैसेंजर, दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर, रायपुर – टीटलागढ़ पैसेंजर। इतवारी टाटा एक्सप्रेस रायपुर नहीं आएगी। उरकुरा सरोना होते हुए टाटानगर जाएगी। डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी। यह गाड़ी दुर्ग रायपुर के बीच रद्द रहेगी। इतवारी टाटा एक्सप्रेस को रायपुर नहीं आएगी। उरकुरा सरोना होते हुए टाटानगर जाएगी। हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से रवाना होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...