जयपुर : राजस्थान में आने वाले दिनों में राज्यसभा के लिए चुनाव होने वाले है ऐसे में कांग्रेस के विधायको को तोड़ने की खबर सामने आ रही है. इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है की राज्य में कांग्रेस को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है. हमारे विधायक एकजुट है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि कुछ कांग्रेस विधायकों को 25 करोड़ रुपये तक की पेशकश की गयी थी लेकिन हमारे विधायक लालच में नहीं आए.
बतादें राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 19 जून को होने हैं। इन चुनाव के लिए कांग्रेस ने के सी वेणुगोपाल ओर नीरज डांगी को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि भाजपा ने राजेन्द्र गहलोत को उम्मीदवार बनाया था हालांकि अंतिम क्षणों में भाजपा के ओंकार सिंह लखावत ने भी पर्चा दाखिल किया। राज्य की 200 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 107 विधायक हैं। इनमें छह विधायक पिछले साल बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए। इसके अलावा 13 निर्दलीय विधायकों में से 12 कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं.