इंदौर में रहकर पटवारी की परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने बैंक लूटने का प्रयास किया। युवक अपने साथी के साथ बुरखा पहनकर बैंक में घुसा और पिस्टल निकालकर स्टाफ से अड़ा दी। घटना शुक्रवार सुबह की है। कर्मचारियों की सजगता के कारण 1 आरोपी पकड़ा गया। दूसरा आरोपी भाग निकला। पुलिस का कहना है कि लूट के कारण के लिए पूछताछ कर रहे हैं।
मामला खरगोन के भीकनगांव का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें 2 आरोपी नजर आए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के मैनेजर गुल्लू बारे ने बताया कि घटना सुबह 10.30 बजे की है। मैं, मोहित और राहुल मीणा बैंक मैं मौजूद थे, तभी 2 लोग वहां आ गए। एक ने बुरका पहन रखा था और एक युवक ने मास्क पहना था। बुरके वाले आदमी ने गन निकाल लिया। उन्होंने हमें धमकाते हुए कहा कि हाथ ऊपर करके खड़े हो जाओ, लॉकर की चाबी दो। उनमें से एक बदमाश काउंटर के अंदर आया और हममें से एक को बाहर ले गया, तभी हमने एक आरोपी को पकड़ लिया। हमने आस-पास के लोगों को बुलाने के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया।
पहली मंजिल से कर्मचारी ने लगाई छलांग
इस दौरान बैंक के कर्मचारी मोहित ने पहली मंजिल से नीचे छलांग लगा दी और शोर मचाने लगा। मोहित के पैर में चोट आई है। उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। इस दौरान दुकानदारों और आसपास के लोगों को पहले तो कुछ समझ नहीं आया। फिर थोड़ी देर बाद लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ देख आरोपी हड़बड़ा गए। वे भाग ही रहे थे, लेकिन तब तक लोगों ने 1 आरोपी को पकड़ लिया। हालांकि, दूसरा आरोपी भागने में कामयाब रहा।
सूचना पर पहुंची पुलिस, आरोपी को थाने ले गए
घटना की जानकारी मिलते ही बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पकड़े गए चोर को थाने ले गए। आरोपी को भीड़ ने पुलिस को सौंप दिया। बदमाश से पूछताछ की जा रही है। बैंक स्टाफ भी इस घटना से घबराया हुआ है।
पटवारी परीक्षा की तैयारी, इंदौर में जॉब
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की गई। उसने बताया कि उसका नाम सुदीप गंगराड़े है। वह भीकनगांव का रहने वाला है। सुदीप ने बताया कि वह इंदौर में प्राइवेट जॉब करता है। इसके अलावा वह पटवारी की परीक्षा की तैयारी कर रहा है। हालांकि, आरोपी ने यह नहीं बताया कि उसने लूट की साजिश क्यों रची।