सारंगपुर । सारंगपुर में आपसी रंजिश में पांच बदमाशों ने एक युवक को तलवार और चाकुओं से गोद दिया। युवक को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया है। पुलिस ने घायल युवक के चाचा कि शिकायत पर 5 लोगों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। घायल युवक ने सारंगपुर थाना प्रभारी पर हत्या के षड्यंत्र का आरोप लगाया है।
सारंगपुर में अखबार कि एजेंसी चलाने वाले सलमान का नगर के शाहरूख से विवाद चल रहा है। बुधवार को शाहरूख ने सलमान के भाई से मारपीट की। सलमान ने बुधवार को इसकी FIR भी सारंगपुर थाने में की। पुलिस ने शाहरूख की शिकायत पर सलमान के खिलाफ भी केस दर्ज किया था।
गुरुवार को शाहरूख ने सलमान की हत्या करने के लिए भोपाल से युवकों को बुलाया। दोपहर में सलमान शासकीय अस्पताल के सामने अपने कार्यालय में बैठकर लोगों से चर्चा कर रहा था। तभी 4-5 लोग पहुंचे, उन्होंने तलवार और चाकुओं से सलमान को गोद दिया। घायल अवस्था में उसको शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही सलमान ने हमला करने वालों के नाम बताए। इसके साथ ही उसने थाना प्रभारी पर हत्या के प्रयास मे शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया है।
अस्पताल में गंभीर रूप से घायल सलतान ने कहा-
मेरा नाम सलमान अली है, मैं सारंगपुर में पत्रकार हूं, लगातार 14 सालों से काम कर रहा हूं। कल (बुधवार) गुंडे बदमाशों ने मेरे भाई पर हमला किया गया था। इसकी FIR की गई थी। सारंगपुर थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने 10 हजार रुपए लेकर सलामत के कहने पर उन बदमाशों को छोड़ दिया था। सलामत एक दलाल है और एक अपराधी भी है। उसने मेरे ऊपर हमला कराया है। मैं ऑफिस में बैठा हुआ था, सतगुरु साईं सेवा समिति आनंदपुर के डॉक्टर्स से चर्चा कर रहा था, तभी चार-पांच गुंडे मेरे ऑफिस में आए। सलामत, मन्नू, शालू, कल्लू, पप्पू पेंटर ने मेरे ऊपर तलवार और चाकुओं से हमला किया। इससे मुझे गंभीर चोटें आई हैं। इस मामले में सारंगपुर थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय इनवॉल्व हैं, क्योंकि रात को मैंने उनको 11:00 बजे मैसेज किया था कि कुछ लोग रिवाल्वर और पिस्टल लेकर मेरे घर पर घूम रहे हैं। मेरी जान को खतरा है, इस पर टीआई साहब ने बात को टाल दिया। गुरुवार सुबह उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारा मर्डर हो जाएगा। मेरे पीछे एक पुलिस वाला भी लगा था, इसका वीडियो मेरे पास में है। वह दिनभर से मेरी रैकी कर रहा था। मैं कहां जा रहा हूं, क्या कर रहा हूं। यह पूरे पुलिस के साथ षड्यंत्र कर मुझ पर हमला कराया गया है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से निवेदन करना चाहता हूं कि ऐसे पुलिस अफसरों पर कड़ी कार्रवाई करें। ऐसे अपराधियों पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। सलामत मास्टरमाइंड यह घटना कराने में उसी का हाथ है
पांच लोगों पर केस दर्ज
पुलिस ने घायल युवक सलमान के चाचा रसीद खान की शिकायत पर आरोपी कल्लू खां पिता खालिक, शाहरुख पिता मकसूद, मन्नू उर्फ समीर खां पिता मकसूद, सलामत पिता सलीम खां और आबिद पेंटर पिता कल्लू पेंटर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
थाना प्रभारी पर रिश्वत लेने का आरोप
घायल सलमान ने वीडियो जारी कर सारंगपुर के थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय पर 10 हजार रुपए रिश्वत लेकर हत्या के प्रयास मे शामिल होने का आरोप लगाया है। सलमान को बेहोशी की हालत में इंदौर रेफर किया गया है।
चार थानों का पुलिस बल तैनात
घटना के बाद सारंगपुर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। घटना के बाद SP के निर्देश पर सारंगपुर के अलावा, पचोर थाना प्रभारी डीपी लोहिया, तलेन थाना प्रभारी शैलेश कर्नाटक, लीमाचौहान थानाप्रभारी नर्मदाप्रसाद दायमा बल लेकर सारंगपुर पहुंचे हैं।
आरोप निराधार
थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि बुधवार को युवक एकतरफा मामला दर्ज कराने कि जिद कर रहा था, लेकिन दोनों पार्टियों के आवेदन आए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए मारपीट का क्रॉस केस दर्ज किया था। इसलिए वह आरोप लगा रहा है, जो निराधार हैं।