‘ये सड़क हैं, लेकिन कहां है ठिकाना… और इस सड़क के लिए हमें पड़ा है सड़क पर आना’…। कुछ इसी अंदाज में भोपाल के बाग मुगालिया इलाके के रहवासियों ने सड़क पर बैठकर कव्वाली सुनाई। यहां की 80% तक सड़कें जर्जर हालत हैं। लंबे समय से मांग उठाने के बावजूद जब सड़कें नहीं बनाई गई तो लोगों ने अनूठे तरीके से प्रदर्शन किया। बावजूद यदि सड़कें नहीं सुधरती हैं तो बड़े आंदोलन की चेतावनी भी लोगों ने दी।
बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि भोपाल के कई इलाकों में सड़कें बनाई जा रही है, लेकिन बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी इससे अछूता है। ज्यादातर सड़कें उखड़ी हुई है। 3 महीने से हम अधिकारियों से सड़कें बनाने की बात कह रहे हैं, लेकिन कुछ नहीं हो रहा। इसे लेकर कॉलोनी विकास समिति के पदाधिकारियों और रहवासियों ने सड़क पर बैठकर कव्वाली गाई और नगर निगम का ध्यानाकर्षण कराया। आंदोलन में महिला, बच्चे, बुजुर्ग और युवा शामिल रहे।
हर रोज 15 हजार आबादी परेशान
अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि उनकी कॉलोनी में 15 हजार से ज्यादा आबादी रहती है। यह कॉलोनी वार्ड नंबर 55 में आती है। यहां की 80 प्रतिशत तक सड़कें खराब हैं। 9 से 10 साल पहले यह सड़कें बनाई गई थी, लेकिन कुछ साल बाद ही उखड़ गईं। इस कारण सालों से सड़कें सुधारने की मांग कर रहे हैं। कुछ सड़कें बनी भी हैं, लेकिन टुकड़े-टुकड़े में है।
रहवासियों का कहना है कि बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी में लंबे समय से सड़कें जर्जर है। इस कारण परेशानी होती है।
इस अंदाज में कव्वाली सुनाई
‘ये सड़क हैं, लेकिन कहां है ठिकाना… और इस सड़क के लिए हमें पड़ा है सड़क पर आना’…
इन सड़कों से निजात दिला दो मेरे भैया, गड्ढों में गिर रहे हैं सारे भाई…
अच्छी सड़कें दें सरकार, जनता कर रही है पुकार…
शिवराज मामा सुनों पुकार, अच्छी सड़कें दें सरकार…
मुख्य सड़क ठीक, अंदरूनी खराब
कॉलोनी तक पहुंचने वाली मुख्य सड़क तो ठीक है, लेकिन अंदरूनी खराब है। इससे रहवासियों को गुजरने में दिक्कतें आ रही हैं।