सबसे ज्यादा छोटू ने मुझे मारा था इसलिए मैंने उसके ऊपर फायरिंग करवाई लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि वह बच गया और अभी अस्पताल में भर्ती है, यह कहना है आईटीआई के पास स्थित किराना दुकान पर रविवार की शाम फायरिंग करवाने वाले आरोपी धर्मेंद्र का जिसने कि अपने साथी के साथ मिलकर छोटू पर हमला किया था। माढोताल थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी धर्मेंद्र और उसके साथी शूटर अनुज को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। वारदात के मुख्य आरोपी ने पुलिस को बताया कि 2 फरवरी की रात इसने मुझे सबसे ज्यादा मारा था, और मैं सबके सामने बहुत अपमानित हुआ इसलिए प्रण कर लिया था कि इसको जान से मार डालूंगा। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
दो फरवरी की रात तिलवारा घाट निवासी किराना व्यापारी छोटू पटेल अपने रिश्तेदारों के साथ जन्मदिन मनाने ढाबा गया था जहां पर इन लोग की शराब पार्टी चल रहीं थी, वही पर धर्मेंद्र भी आपने एक दोस्त के साथ पहुंचा। धर्मेंद्र और छोटू पास-पास बैठे थे, इसी दौरान उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया, छोटू ने धर्मेंद्र को बहुत मारा लोग उसे बचाने की कोशिश कर रहें थे पर छोटू मारे जा रहा था। इस घटना से धर्मेंद्र अपने आपको अपमानित महसूस करने लगा। धर्मेंद्र ने मन बना लिया था कि हर हाल में छोटू को जान से खत्म करना है।
मन ही मन बदले की आग में जल रहें धर्मेंद्र ने अपने दोस्त शूटर अनुज खटीक को पूरी घटना बताई, अनुज का भी छोटू पटेल से पुराना विवाद चल रहा था, इसके बाद धर्मेंद्र और अनुज छोटू की रैकी करने लगे। 4 फरवरी को दोनों तिलवारा के पास स्थित घर के पास तलाश कर रहें थे पर वह नही मिला। आरोपियों को पता चला कि माढोताल के पास छोटू कि किराना दुकान है। दोनों आरोपी 5 फरवरी की दोपहर दुकान के पास मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचे। धर्मेंद्र बाइक में बैठा रहा और अनुज समान खरीदने के बहाने से दुकान पहुंचा और जिसे ही छोटू समान उठाने के लिए उठा तभी अनुज ने उसके पेट पर फायरिंग कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक में सवार होकर आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही माढोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है।
वारदात के बाद माढोताल थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई, घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला तो दो लड़के अपने चेहरे पर कपड़ा बांधकर भागते हुए दिखे। पुलिस ने जब घायलों के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि 2 फरवरी को धर्मेंद्र और छोटू का विवाद हुआ था, जिसके बाद छोटू पटेल ने तिलवारा थाना पुलिस में शिकायत करवाई थी, जबकि धर्मेंद्र का पुलिस से कहना था कि यह मेरा आपसी मामला है, मुझे किसी तरह की शिकायत नही करनी है। पुलिस ने छोटू पर प्राण घातक हमला करवाने वाले धर्मेंद्र वेदही और उसके साथी शूटर अनुज खटीक को गिरफ्तार कर लिया है।