मस्जिद के इमाम और नमाजी पर चाकू से हमला:खंडवा में आंख में मिर्च पाउडर झोंका

मस्जिद के इमाम और नमाजी पर चाकू से हमला:खंडवा में आंख में मिर्च पाउडर झोंका

खंडवा में मस्जिद के इमाम और एक नमाजी पर चाकू से हमला हुआ है। बदमाशों ने अलग-अलग जगह दोनों की आंख में मिर्च पाउडर झोंककर वारदात की। घायल इमाम और नमाजी को देर रात ही इंदौर रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत ठीक बताई जा रही है। घटना से नाराज मुस्लिम समाज के लोगों ने पदम नगर थाने पर प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। शहर काजी ने घटना को शहर की फिजा बिगाड़ने के लिए षड्यंत्र बताया। एडिशनल एसपी ने शहर के लोगों से अफवाहों से बचने की भी अपील की है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 3 बदमाश CCTV में कैद हुए हैं। पुलिस ने DVR जब्त कर ली है। घटना रविवार रात 8.15 बजे पटेल कॉलोनी में मोहम्मदी मस्जिद की सुनसान गली में हुई।

घटना से नाराज मुस्लिम समाज के लोगों ने पदम नगर थाने पर प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। लोगों का आरोप है कि पूरी वारदात प्लांड तरीके से की गई है।

मस्जिद के इमाम शेख उजैफा (22) दुबे कॉलोनी में रहते हैं। दूसरा घायल कारोबारी मोहम्मद तलहा (22) है। तलहा कुंडलेश्वर इलाके में रहता है। दोनों नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जा रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ है।

इमाम शेख उजैफा और दूसरे घायल मोहम्मद तलहा को खंडवा जिला अस्पताल लाया गया। देर रात इंदौर रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, दोनों की हालत ठीक है।

प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, प्लांड वारदात

प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद हुसैन ने बताया, मैं और इमाम साहब मोहम्मदी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए बाइक से निकले थे। इमाम बाइक चला रहे थे और मैं पीछे बैठा था। हम भवानी माता रोड स्थित अंजनी टॉकीज के पास पहुंचे तो तीन बदमाश सामने से पैदल आ रहे थे। इनमें से एक बदमाश ने इमाम के पेट में चाकू मार दिया। इमाम गिरते-गिरते बचे, तो उन्हें मैंने संभाला। इतने में बदमाश जूनी इंदौर रोड की तरफ भागे। वहां से गुजर रहे तलहा पर भी आंख में मिर्च झोंककर सीने पर चाकू से वार किए। तलहा वहीं गिर पड़ा और आरोपी भाग निकले।

घटना से नाराज मुस्लिम समाज के लोगों ने पदम नगर थाने पर प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। लोगों का आरोप है कि पूरी वारदात प्लांड तरीके से की गई है।

शहर काजी ने घटना को बताया साजिश
शहर काजी सैयद निसार अली ने कहा, इमाम और नमाजी पर चाकू से हमला होना षड्यंत्र है। शहर की फिजा बिगाड़ने के लिए यह घटना हुई है। शहर की फिजा बिगाड़ने वालों पर जल्द कार्रवाई होना चाहिए। उनकी नीयत रहती है कि शहर में अशांति हो। आज के बाद दोबारा ऐसी घटना न हो, आप लोग समझ लें कि फिर क्या होगा।

शहर काजी सैय्यद निसार अली (लेफ्ट) ने घटना को शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए साजिश बताया है। पार्षद अशफाक सिगड़ ने कहा कि 24 घंटे में एक्शन नहीं लिया गया तो ऐतिहासिक आंदोलन करेंगे।

शहर काजी सैय्यद निसार अली (लेफ्ट) ने घटना को शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए साजिश बताया है। पार्षद अशफाक सिगड़ ने कहा कि 24 घंटे में एक्शन नहीं लिया गया तो ऐतिहासिक आंदोलन करेंगे।

जल्द एक्शन हो, वरना ऐतिहासिक आंदोलन होगा

जिला अस्पताल पहुंचे पार्षद अशफाक सिगड़ ने कहा, गुंडा लिस्ट में शामिल बदमाशों पर पुलिस का डंडा क्यों नहीं चलता। एक इमाम का क्या कसूर कि उस पर मिर्च झोंककर हमला किया गया। पुलिस ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती। उनके मकान नहीं तोड़े जाते, जेल नहीं भेजे जाते। 24 घंटे के भीतर यदि एक्शन नहीं लिया गया तो खंडवा में ऐसा आंदोलन करेंगे कि इतिहास में पहली बार देखा जाएगा।

एडिशनल एसपी बोलीं, अफवाहों से बचें

एडिशनल एसपी सीमा अलावा के मुताबिक, आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। स्थिति नियंत्रण में है। शहर के लोगों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप अफवाहों पर ध्यान न दें। घायलों की हालत ठीक है। पुलिस तत्काल कार्रवाई कर रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे।

घटना के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने थाना पदम नगर का घेराव कर प्रदर्शन किया। इसके बाद टीआई शिवराम पाटीदार, सीएसपी पूनमचंद्र यादव ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले। पुलिस ने DVR जब्त कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...