सिवनी जिले के बिजली कर्मचारी नगर के टैगोर वार्ड स्थित विद्युत वितरण कंपनी के वृत्त कार्यालय परिसर में हड़ताल पर बैठे हैं। वहीं कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही सरकार के सद्बुद्धि यज्ञ भी किया।
अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार
चारों संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न विद्युत कंपनियों में कार्यरत कार्मिकों की मांगों के निराकरण के लिए 6 जनवरी से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार आंदोलन प्रस्तावित किया है। जिसका मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एंप्लॉयज एवं इंजीनियर्स द्वारा भी समर्थन दिया था। वहीं, बताया कि 5 जनवरी को प्रमुख सचिव ऊर्जा द्वारा 15 दिवस के अंदर मांगों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता करवाने और प्रत्येक मांग पर सकारात्मक निराकरण के आश्वासन दिया था। जिसके उपरांत आंदोलनरत पांचों संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से ऊर्जा सचिव के सम्मान में 15 दिवस के लिए आंदोलन को निरंतर मानते हुए कार्य बहिष्कार को स्थगित किया गया था।
ये हैं संयुक्त 5 मांगे
विभिन्न विद्युत कंपनियों मे कार्यरत आउट सोर्स कर्मियों का विभागीय पॉलिसी बनाकर संविलियन एवं वेतन वृद्धि व रुपए 20.00 लाख का दुर्घटना बीमा कराया जाए। विभिन्न विद्युत कंपनियों मे कार्यरत संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों का नियमितीकरण भाजपा जनसंकल्प 2013 अनुसार तत्काल किया जाए।
लंबित फ्रिज बेनिफिटस का भुगतान
विभिन्न विद्युत कंपनियों मे कार्यरत सभी वर्गों के कर्मियों के लंबित फ्रिज बेनिफिटस का भुगतान किया जाए। अधिकारियों कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिए कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी लागू की जाए। विभिन्न विद्युत कंपनियों में कार्यरत सभी वर्गों के कर्मियों की वेतन विसंगतियों को सही किया जाए, कंपनी में नियुक्त अभियंताओं के लिए 7वें वेतनमान में परिलक्षित 3 पे मैट्रिक्स को विलोपित किया जाए।
पेंशन का भुगतान
विभिन्न विद्युत कंपनियों के पेंशनरों के पेंशन का भुगतान ट्रेजरी के माध्यम से किया जावे व राज्य सरकार के पेंशनरों के अनुसार महगाई भत्ता और राहत दी जाए। साथ ही विद्युत कंपनियों में कार्यरत सभी कर्मियों के लिए नवीन पेंशन योजना की जगह पुरानी पेंशन योजना चालू की जाए।