IPS के घर पर खड़ी बाइकों से चुराया पेट्रोल,CCTV में कैद हुई तस्वीर…

IPS के घर पर खड़ी बाइकों से चुराया पेट्रोल,CCTV में कैद हुई तस्वीर…

सतना के राजेंद्र नगर की गली नंबर- 3 में स्थित IPS और SP मुरैना आशुतोष बागरी के घर में एक चोर घुस गया। रात के लगभग सवा 1 बज रहे थे, जब चोर घर में घुसा था। IPS बागरी के साले कुलदीप सिंह ने सिटी कोतवाली पुलिस को चोरी की शिकायत की है। कुलदीप ने बताया कि वे ही घर की देख-रेख करते हैं। घर में कई लड़के किराए पर रहते हैं। घर के बरामदे में 4-5 बाइकें खड़ी थी। इन्हीं बाइकों से 4 लीटर पेट्रोल लेकर चोर भाग गया।

CCTV में क्या दिखा

एक आदमी जिसने मंकी कैप पहनी हुई है। आरोपी ने ऐसा चेहरा छिपाने के लिए किया है या ठंड के कारण ये स्पष्ट नहीं है। बरामदे में 4-5 बाइकें खड़ी हैं। आरोपी बाइक के पास से पेट्रोल निकालता है। इसके बाद हाथ में पकड़े झोले में उसने वह बॉटल डाल ली। इसके बाद बदमाश सीढ़ी पर चढ़ा और वहीं बने बड़े जंगले से बाहर कूद गया और दाईं ओर चला गया। बता दें, घर के बाहर बड़ा सा बोर्ड भी लगा है, जिसमें लिखा है आशुतोष बागरी, IPS। बावजूद इसके बदमाश ने घर में घुसने की कोशिश की।

बगल का भिखारी टाइप आदमी घर में घुसा

आशुतोष बागरी का कहना है कि कोई बगल का भिखारी टाइप का व्यक्ति उनके घर में घुसा था। हालांकि, आरोपी बाइक से सिर्फ पेट्रोल ही चुरा पाए। बाकी घर सुरक्षित है, आरोपी ने कुछ और नहीं चुराया है। CCTV घटना में कैद हो गई

जांच करे रहे हैं

मामले में सिटी कोतवाली TI एस.एम उपाध्याय ने बताया कि बागरी के साले कुलदीप ने शिकायती आवेदन दिया है। CCTV में घटना कैद हुई है। घटना की जांच कर रहे हैं। आरोपी ने कैप लगाकर चेहरा छिपा लिया था। इस वजह से उसका चेहरा समझ नहीं आ रहा है। हालांकि, हमारी टीम आसपास लगे कैमरों की भी जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...