इंदौर के पास गौतम पुरा में सोमवार रात संघ के स्वयंसेवक की कार पर पथराव कर तोड़फोड़ की गई। मामले में रात में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर मंगलवार सुबह हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गौतम पुरा बंद करने का आह्वान किया। मंगलवार सुबह से ही हिंदूवादियों ने इकट्ठा होकर थाने का घेराव कर दिया। यहां पथराव और तोड़फोड़ के आरोपी मुस्लिम युवकों पर कार्रवाई और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। सूचना के बाद यहां पुलिस के बड़े अफसर भी पहुंचे हैं। गौतम पुरा में मंगलवार सुबह से दुकानें और व्यापार बंद रखा गया है। बताया जाता है कि रात में देपालपुर में रहने वाले स्वयंसेवक अमन जैसवाल बैठक लेकर अपने घर जा रहे थे। ग्राम पंचायत की बिल्डिंग के पास मुस्लिम युवकों ने रास्ते से हटने की बात पर पथराव कर दिया। विवाद के बाद अमन व संघ के स्वयंसेवक रात में गौतमपुरा थाने पहुंचे। लेकिन पुलिस ने सिर्फ आवेदन ले लिया और कार्रवाई नही की।
सुबह किया बंद का आह्वान
हिंदूवादियों ने रात की घटना को लेकर विरोध करते हुए मंगलवार सुबह बंद का आह्वान कर दिया। यहां दुकानें और व्यवसाय नहीं खुलने दिए। देते रहे। इधर स्वयंसेवक इकट्ठा होकर गौतम पुरा थाने पहुंचे। यहां सड़क पर बैठकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग करते रहे। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी उन्हें समझाने की कोशिश करते नजर आए।