उत्तरप्रदेश : मुख्यमंत्री ने अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की

उत्तरप्रदेश : मुख्यमंत्री ने अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी नेकहा कि अनलॉक के दूसरे चरण की शुरूआत 08 जून, 2020 से हो रही है। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों तथा मण्डलायुक्तों से संवाद बनाया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड एवं नॉन कोविडअस्पतालों का नियमित निरीक्षणकिया जाए। क्वारंटीन सेन्टर तथा कम्युनिटी किचन में पुख्ता इंतजाम किए जाएं।मुख्यमंत्री जी आज यहां अपनेसरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सभी जिलों में जिलाधिकारियों के सहयोग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, उनसे समन्वय बनाते हुए कार्य किए जाएं।उन्होंने कहा कि सभी मण्डलायुक्त अपने-अपने मण्डलों में विकास व राजस्व सम्बन्धी गतिवधियों को आगे बढ़ाने के लिए समीक्षा करें।मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड एवं नॉन कोविड अस्पतालों के सुचारु संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक/संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। अतः ये सभी अधिकारी कोविड एवं नॉन कोविड अस्पतालों का नियमित निरीक्षणकरें और व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करें।उन्होंने निर्माण कार्यों को गति देने के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि निर्माण कार्यों के शुरू होने के उपरान्त एक्सप्रेस-वे, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, सड़क, नहर इत्यादि के निर्माण कार्यों में श्रमिकों/कामगारों कारोजगारदिया जा सकता है।उन्होंने कहा कि उद्योग, कृषि, उद्यान, निर्माण आदि के क्षेत्र में रोजगारकी सभी सम्भावनाओं को तलाशा जाए। केन्द्र एवं राज्य सरकार की अनेक योजनाओं में श्रमिकों/कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है, इससे उत्तर प्रदेश का नव निर्माण हो सकेगा। आगामी 15 जून, 2020 से श्रमिकों/कामगारों को रोजगार देने के सम्बन्ध में व्यापक कार्य योजना बना ली जाए। सभी श्रमिकों/कामगारों को भरण-पोषण भत्ता व राशन किट अवश्यदी जाए।मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन का कार्य लागातार किया जाए।इससे संक्रमण रोकने में सहायता मिलेगी। ग्राम्य विकास व नगर विकास विभागस्ट्रीट वेंडरों कोलोन दिलाने के लिए समन्वित कार्यवाही करें।उन्होंने कहा कि श्रमिकों/कामगारों को किराए के आवास उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार की योजना के तहत लाभान्वित करने के सम्बन्ध में कार्य योजना तैयार कर ली जाए।इससे श्रमिकों/कामागरों को सुविधानुसार आवास उपलब्ध हो सकेंगे।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जनपद आगरा, मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद, गौतमबुद्ध नगर तथा फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेजों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों सहित प्रदेश के सभी कोविड व नॉन कोविडअस्पतालों में डॉक्टर, नर्स इत्यादि लगातार राउण्ड लेते रहें।उन्होंने कहा कि अस्पतालों मे साफ-सफाई की दुरुस्त व्यवस्था होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि अस्पतालों में 48 घण्टे के लिए ऑक्सीजन का बैकअपअवश्यमौजूदहो।सोशल मीडिया की लगातार निगरानी की जाए, ताकि इस पर एंटी सोशल गतिविधियां न हो सकें।इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री संजीव मित्तल, पुलिस महानिदेशक श्री हितेश सी0 अवस्थी, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल तथा श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिवएम0एस0एम0ई0 श्री नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव कृषि श्री देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज श्री मनोज कुमार सिंह, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हाथों में मशाल लिए सड़कों पर उतरे एनएसयूआई कार्यकर्ता, लखीमपुर की घटना पर जताया विरोध

हाथों में मशाल लिए सड़कों पर उतरे एनएसयूआई कार्यकर्ता, लखीमपुर की घटना पर जताया विरोध

रायपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी ने किसानों कि मौत के मामले में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है । इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के...