रायपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी ने किसानों कि मौत के मामले में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है । इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के नवनियुक्त अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में एक विशाल विशाल रैली निकाली गई जो कि अंबेडकर चौक से शुरू होकर भगत सिंह चौक पर समाप्त हुई।
इस मशाल रैली में सैकड़ों एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश योगी एवं केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी और योगी के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और किसानों के पक्ष में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने किसान तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं ऐसे नारे लगाए।
प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा जिस प्रकार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों के साथ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नरसंहार किया जिसमें अभी तक 6 किसानों की मृत्यु हो गई है इसका विरोध आज प्रदेश एनएसयूआई द्वारा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हमने विशाल मशाल रैली कर योगी और मोदी सरकार को किसान विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए हमने विशाल रैली की
इस घटनाक्रम में जब हमारी नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा जब घटनास्थल पर जाने की कोशिश किया तो पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया एवं किसानों के हितेषी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी योगी सरकार ने लखनऊ आने पर रोक लगा दी इसका भी हम पुरजोर विरोध करते हैं यह तानाशाही सरकार जो किसानों की विरोधी है इसके लिए आज हमने विशाल मशाल रैली रखी है और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई यदि इसी प्रकार केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार कार्य करेगी तो हम हजारों कार्यकर्ताओं के साथ उत्तर प्रदेश की ओर कुछ करेंगे।।
इस विशाल मशाल रैली के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे , जिला अध्यक्ष अमित शर्मा महासचिव चमन साहू