वीडियो : सीएम बघेल को है पूरा विश्वास, राज्यपाल बिना विलंब किए आरक्षण बिल पर कर देंगी हस्ताक्षर

वीडियो : सीएम बघेल को है पूरा विश्वास, राज्यपाल बिना विलंब किए आरक्षण बिल पर कर देंगी हस्ताक्षर

रायपुर । भानूप्रतापपुर उपचुनाव के प्रचार प्रसार का आज अंतिम दिन है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भानुप्रतापपुर मैं आयोजित सभा में शामिल होने रायपुर से भानूप्रतापपुर के लिए रवाना हुए। भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि  आज शाम 3 बजे तक  चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है । उसके बाद चुनावी शोर बंद हो जाएगा, डोर टू डोर कैंपेन होगा ।आज दो जगह कार्यक्रम है जहा चुनावी सभा को संबोधित करके निकलना पड़ेगा और भानुप्रतापपुर में कांग्रेस की स्थिति अच्छी है।

भाजपा के पूरी टीम के साथ वहां बैठे हुए हैं पूर्व मुख्यमंत्री, अध्यक्ष और बीजेपी कार्यकर्ता एक ही जगह तैनात हो के मोर्चा संभाले हुए हैं? इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा वह कितना भी कर ले लेकिन ना आदिवासियों उनके साथ जाने वाले हैं ना किसान जाने वाले हैं ना युवा उनके साथ जाने वाले और ना ही महिलाएं उनके साथ जाने वाले हैं।

आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल का अभी तक हस्ताक्षर नहीं हुआ है इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “देखिए राज्यपाल ने जब बात कही थी पर मीडिया के सामने ही बोले थे या आप अध्यादेश ले आए यह विशेष सत्र बुला ले आदिवासी समाज ने कहा था अध्यादेश लाने के बजाय विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर चर्चा होनी चाहिए और उनके भावनाओं के अनुरूप हम विशेष सत्र बुलाए उस में चर्चा हुई 11:00 बजे से लेकर रात में 8:00 बजे तक लगातार चर्चा हुई जबकि लंच ब्रेक भी नहीं किया गया और सारे वर्ग के जो प्रावधान है अनुसूचित जाति के लिए अनुसूचित जनजाति के लिए पिछड़ा वर्ग के लिए सारे प्रावधान किए गए हैं अब राज्यपाल से अपेक्षा है कि सार्वजनिक रूप से जो भावनाएं व्यक्त की है और मुझे पूरा विश्वास है राज्यपाल जी उसमें विलम्ब नहीं करेंगे और हस्ताक्षर कर देंगे और कल हमने प्रस्ताव पास कर दिया विधानसभा के सत्रावसान के बाद सभी मंत्री उनके पास गए और हाथों-हाथ फाइल को दिए हैं तो हम इनकी गंभीरता को समझ रहे हैं और पूरे जो लोगों की भावना है उनके अनुरूप काम किए हैं सत्र बुलाया गया है चर्चा किया गया है और विधानसभा में पारित किया गया सर्वसम्मति से उसके बाद राज्यपाल के पास भेजा गया है अब राजभवन से कब हस्ताक्षर होगा अब वह देखने की बात है।”

विपक्ष कल भी आरोप लगा रहे थे और आज भी आरोप लगा रहे हैं वह कह रहे हैं भानुप्रतापपुर उपचुनाव के कारण यह विधेयक पास किया गया है अभी नारायण चंदेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया है? इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “देखिए यह एक मानसिक दिवालियापन है एक उपचुनाव से क्या फर्क पड़ेगा यह पूरे प्रदेश के जनता का मामला है चुनाव तो होते रहेंगे यह तो उपचुनाव है आम चुनाव भी होंगे लेकिन यह जो काम कल हुआ है वह मील का पत्थर है जो इस प्रकार से छत्तीसगढ़ आगे बढ़ेगा उसका यह रोड मैप है कि हम सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहते हैं तभी छत्तीसगढ़ आगे बढ़ेगा तो उस भावना के अनुरूप काम हुआ है इस चुनाव से नहीं जोड़ना चाहिए । वह वास्तविक में हार रहे हैं तो अपने आकाओं को बता सके कि हम लोगों ने इस कारण से हारे हैं तो हारने का बहाना ढूंढ रहे हैं वह लोग वैसे भी हार रहे हैं।

वहीं राहुल गांधी के जय श्रीराम और सियाराम वाले बयान पर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा राहुल गांधी ने ठीक कहा है , आरएसएस और भाजपा की मानसिकता महिला विरोध तो है ही।

राहुल गांधी  ने कहा है भाजपा का नारा है जय श्री राम और वह लोग जय सियाराम नहीं बोलते क्योंकि वह सीता माता की पूजा नहीं करते इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा वैसे भी महिला विरोधी तो है ही वैसे उनके संगठन में कौन सी महिला है आरएसएस में कोई महिला है क्या, आरएसएस में तो महिला है नहीं,इसीलिए इनके संघ संचालक महिला नहीं बनते ,कार्यवाहक नहीं बनते, तो महिला विरोधी इनकी मानसिकता तो है ही, तो वह उनके नारे में भी परिलक्षित होता है और हम लोग तो शुरू से ही राम जय सियाराम बोलते रहते हैं तो ठीक ही कहा है राहुल गांधी ने।

आज आपका दिल्ली दौरा भी है, इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “कल सीडब्ल्यूसी की बैठक है उसने मुझे भी बुलाया गया है तो आज शाम को ही मैं जाऊंगा क्योंकि कल सुबह 10:00 बजे से बैठक है नेट वाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...