आरक्षण बिल लेकर 4 मंत्री पहुंचे राजभवन, रात ज्यादा होने की वजह से नहीं हो सका राज्यपाल का हस्ताक्षर

आरक्षण बिल लेकर 4 मंत्री पहुंचे राजभवन, रात ज्यादा होने की वजह से नहीं हो सका राज्यपाल का हस्ताक्षर

रायपुर ।  छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में आरक्षण संशोधन विधेयक पास होने के बाद रात करीब 9 बजे से ही विधेयक को राजभवन पहुंचा दिया गया। अहम बात ये है कि खुद सरकार के चार मंत्री इस विधेयक को लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे। सरकार की मंशा थी कि राज्यपाल आज ही विधेयक पर हस्ताक्षर कर दें, लेकिन ज्यादा रात हो जाने की वजह से विधेयक पर राज्यपाल का हस्ताक्षर नहीं हो पाया।

इससे पहले आज रात करीब 9 बजे छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व में संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर और शिव डहरिया राजभवन पहुुंचे और राज्यपाल को पारित हुए आरक्षण प्रस्ताव सौंपे। मुलाकात के बाद लौटे मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि …“राज्यपाल को हमने आरक्षण का प्रस्ताव दे दिया है, राज्यपाल इसमें जल्द मुहर लगायेगी। अब मुझे इस्तीफा देना नहीं पड़ेगा। आरक्षण बिल पास नहीं होता तो मुझे इस्तीफा देना पड़ता, लेकिन अब आरक्षण बिल पास हो गया है तो मुझे इस्तीफा देना नहीं होगा, मैं बहुत खुश हूं। राज्यपाल ने भी कहा कि आज कवासी लखमा बहुत खुश हैं, तो मैंने उनसे कहा कि मुझे अब इस्तीफा नहीं देना होगा, आरक्षण लागू होगा, इसलिए मैं खुश हूं”

वहीं वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि जल्द ही राज्यपाल आरक्षण बिल पर मुहर लगायेगी, इसकी उम्मीद है। आज रात ज्यादा हो गयी थी, इसलिए हस्ताक्षर नहीं हो पाया है, लेकिन जैसे ही हस्ताक्षर होगा तुरंत हमलोग नोटिफिकेशन जारी कर देंगे और आरक्षण खत्म होने की वजह से जो जो काम रूके हुए थे, उसे लागू कराया जायेगा। विज्ञापन भी जारी होंगे और शैक्षणिक संस्थानों में भी लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...