मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री पद्म विभूषण स्व. पटवा की जयंती पर नमन किया

मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री पद्म विभूषण स्व. पटवा की जयंती पर नमन किया

मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री पद्म विभूषण स्व. श्री सुंदरलाल पटवा की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने निवास कार्यालय के सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। उनका जन्म मंदसौर जिले के कुकड़ेश्वर में 11 नवम्बर 1924 को हुआ। जनसंघ की स्थापना से ही वे सक्रिय कार्यकर्ता रहे। स्व. पटवा 20 जनवरी 1980 से 17 फरवरी 1980 तथा 5 मार्च 1990 से 15 दिसम्बर 1992 की अवधि में प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री का दायित्व भी संभाला। स्व. पटवा को प्रदेश में संगठन को सींचने का श्रेय जाता है। साथ ही उनकी दूरदर्शिता और अद्वितीय प्रशासनिक गुणों ने प्रदेश को नई ऊँचाइयाँ दी। प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण में उनका अमूल्य योगदान रहा। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की कल्पना उन्हीं की थी। साथ ही ग्राम स्तर पर पंचायत राज संस्थाओं को प्रभावी बनाने में स्व. पटवा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़े बुक सेलरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एसडीएम की टीम को मिली भारी अनियमितताएं…

जबलपुर। जबलपुर में स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर अब बुक सेलर्स पर कार्यवाही शुरु कर दी गई। आज पांच एसडीएम की...