बचेली । भारत सरकार की सबसे बड़ी लोह अयस्क कंपनी एनएमडीसी द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता माह मनाया जा रहा है इसी कड़ी में एनएमडीसी की बचेली परियोजना द्वारा कर्मचारियों में साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु साइबर सुरक्षा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। साइबर सुरक्षा जागरूकता पैदा करने और साइबर हाइजीन के बुनियादी नियमों पर विशेष जोर देने के लिए बैनर भी प्रदर्शित किए गए हैं।
इस अभियान के अंतर्गत एनएमडीसी, बचेली द्वारा टाउनशिप व प्रशासनिक भवन में साइबर सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न बैनर एवं होर्डिंग्स को लगाए गए हैं। इन बैनर्स एवं होर्डिंग के माध्यम से सभी टाउनशिप वासियों एवं कर्मचारियों को बढ़ते हुए साइबर घोटालों से अवगत कराना है साथ ही साथ इनसे कैसे बचें यह भी समझाना है। इन बैनर्स व होर्डिंग्स में डेस्कटॉप व लैपटॉप सिक्योरिटी टिप्स, मोबाइल सिक्योरिटी, रोग़ ऍप्स के प्रति सावधानियां, पासवर्ड सुरक्षा टिप्स, फ़िशिंग ईमेल में बरती जाने वाली सावधानियां, सोशल मीडिया व ऑनलाइन शॉपिंग पर सुरक्षित रहने की टिप्स इत्यादि जानकारियां शामिल हैं।
साइबर सुरक्षा अभियान के दौरान एनएमडीसी, बचेली के अधिकारीयों के लिए हाल ही में एक टॉक शो कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें उपर्युक्त सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा डाटा से सम्बंधित अन्य जानकारियाँ भी साझा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पी. के. मजुमदार (कार्यकारी निदेशक) एनएमडीसी, बचेली द्वारा की गई तथा इस कार्यक्रम में बी. वेंकटेश्वरलु मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन) व सारे विभागाध्यक्ष शामिल हुए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में साई प्रदीप कुमार (एसोसिएट निदेशक), व कृष्णा सस्त्री (पार्टनर), एर्नस्ट एंड यंग कंपनी से आए हुए थे जिन्होंने साइबर सिक्योरिटी के मुख्य विषय पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की तथा चर्चा करते हुए बताया की साइबर क्राइम कितना घातक हो सकता है और आज कल ये प्रयास बड़े पीएसयू की वेबसाइट को हैक करने तथा उन्हें ऑनलाइन किसी भी रूप से क्षति पहुँचाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने इस तथ्य पर भी रौशनी डालते हुए कहा कि भारत में हैकिंग का व्यवसाय 9000 करोड़ का है जो की एक चिंता का विषय है। साथ ही साथ इस बात पर भी जोर दिया कि कर्मचारियों के एक गलत क्लिक से कंपनी की सारी गोपनीय जानकारी लीक हो सकती है। अतः कर्मचारियों को कंपनी की सुरक्षा हेतु जो भी नियम बनाए गए है उनका सही से पालन करना चाहिए।
आगे उन्होंने साइबर क्राइम से बचने की टिप्स दीं साथ ही साथ ऑनलाइन पोर्टल्स या अन्य वेबसाइटस का कैसे सुरक्षित तरीके से प्रयोग करें तथा अन्य जानकारियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम के अंत में पी. के. मजुमदार (कार्यकारी निदेशक) एनएमडीसी, बचेली ने विशिष्ट अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी उपस्थित अधिकारीगणों को साइबर सुरक्षा पर की गई चर्चा को निरंतर अमल में लाने को कहा।