रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज भी काफी हंगामेदार रहा । नियमितीकरण के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। नियमित कर्मचारी, संविदा व दैनिक वेतनभोगी के नियमितिकरण को लेकर सदन में आज जोरदार हंगामा हुआ हुई। विद्यारतन भसीन की जगह पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सवाल पूछा।
नियमितिकरण की कमेटी को लेकर पूछे गये सवाल क जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि साल 2019 में प्रमुख सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग की अध्यक्षता में में समिति बनायी थी। इस समिति में प्रमुख सचिव विधि एवं विधायी, सचिव जीएडी, सचिव वित्त, , सचिव पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग, सचिव आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विभाग शामिल थे।
मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि समिति ने विभागों में पदस्थ अनियमित कर्मचारी, दैनिक वेतनभोगी और संविदाकर्मियों के बारे में जानकारी मांगी गयी है। नियमितिकरण के संदर्भ में जीएडी ने विधि एवं विधायी कार्य विभाग से भी अभिमत प्राप्त किया जा रहा है। नियमितिकरण के मुद्दे पर हंगामा इतना बढ़ा कि कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा।