नियमितिकरण को लेकर सदन में जमकर हंगामा, 10 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित

नियमितिकरण को लेकर सदन में जमकर हंगामा, 10 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज भी काफी हंगामेदार रहा । नियमितीकरण के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। नियमित कर्मचारी, संविदा व दैनिक वेतनभोगी के नियमितिकरण को लेकर सदन में आज जोरदार हंगामा हुआ हुई। विद्यारतन भसीन की जगह पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सवाल पूछा।

नियमितिकरण की कमेटी को लेकर पूछे गये सवाल क जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि साल 2019 में प्रमुख सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग की अध्यक्षता में में समिति बनायी थी। इस समिति में प्रमुख सचिव विधि एवं विधायी, सचिव जीएडी, सचिव वित्त, , सचिव पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग, सचिव आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विभाग शामिल थे।

मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि समिति ने विभागों में पदस्थ अनियमित कर्मचारी, दैनिक वेतनभोगी और संविदाकर्मियों के बारे में जानकारी मांगी गयी है। नियमितिकरण के संदर्भ में जीएडी ने विधि एवं विधायी कार्य विभाग से भी अभिमत प्राप्त किया जा रहा है। नियमितिकरण के मुद्दे पर हंगामा इतना बढ़ा कि कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...