लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी नेभारत सरकार के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित कराते हुए अनलॉकव्यवस्था के प्रभावी संचालन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूरी सावधानी और सर्तकता बरतते हुए सभी आर्थिक, व्यावसायिक एवं औद्योगिक गतिविधियों का संचालन कराया ाए। बाजारों में भीड़ एकत्र होने के दृष्टिगत उन्होंने सुरक्षा और पेट्रोलिंग की प्रभावी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री जीआज यहां अपने सरकारी आवासपर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। राजस्व वृद्धि पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि जून माह में लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति के लिए गम्भीरता से प्रयास किए जाएं।उन्हांने हाई-वे, बाजारोंतथा पार्कों में सघन पेट्रोलिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कराया जाए।
हाथों में मशाल लिए सड़कों पर उतरे एनएसयूआई कार्यकर्ता, लखीमपुर की घटना पर जताया विरोध
रायपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी ने किसानों कि मौत के मामले में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है । इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के...