मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोयले की शॉर्टेज की बात को स्वीकारा, कहा कि भारत सरकार उपलब्ध नहीं करा पा रहा है कोयला

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोयले की शॉर्टेज की बात को स्वीकारा, कहा कि भारत सरकार उपलब्ध नहीं करा पा रहा है कोयला

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हैं, जिसमें सीआरपीएफ के भुगतान के अलावा अन्य विषयों पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री के साथ अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा और आईजी आनंद छाबड़ा रवाना हुए हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा में की. बिजली दर और महंगाई पर उन्होंने कहा कि बिजली के दाम नियामक आयोग तय करेगा. डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े हैं, उसी समय से महंगाई बढ़ेगी, यह समझ जाना चाहिए था. डीजल बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन का भाड़ा बढ़ा है. इसका असर सभी चीजों के दाम पर पड़ेगा. वहीं कोयले की शॉर्टेज की बात स्वीकार करते हुए कहा कि भारत सरकार उपलब्ध नहीं करा पा रहा है, यह भी दाम बढ़ने की एक वजह है.

खैरागढ़ में भाजपा के दावों पर कहा कि सभी पार्टी अपना-अपना दावा करती हैं, लेकिन पिछले चुनाव के मुकाबले हमारी स्थिति अच्छी है. दिग्विजय सिंह पर एफआईआर के मामले पर कहा कि जिस आधार पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, तो वहीं काम शिवराज सिंह चौहान ने भी किया है तो उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. घटनाएं हो रही है. उसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है. लेकिन प्रायोजित घटनाएं हो रही है, वह देश के लिए खतरनाक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि बस्तर संभाग के साथ जिले हैं जहां पर तेजी से विकास किया जाना है. नक्सली पीछे हट रहे हैं. वहां विकास जरूरी है, इसलिए मैंने पत्र लिखा है कि आकांक्षी जिलों की योजनाओं के तहत वहां पर स्थानीय मुद्दों को शामिल किया जाए.

वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने जलियांवाला बाग के ट्वीट पर कहा कि जो डरे हुए लोग रहते हैं, वही हिंसा का सहारा लेते हैं, अहिंसक वही होता है जो साहसी हो, जिसमें अंदर में बल हो, आत्मबल हो. भाजपा नेताओं के दौरे पर कहा कि भाजपा के नेता मंत्री आते हैं सिर्फ आलोचना करके चले जाते है, हमारे किए गए कामों को वो लोग देखने आएंगे, लेकिन कुछ देके जाए तो बेहतर होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...