रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई रवाना होने से पहले कई मुद्दों को लेकर पत्रकारों से चर्चा की। खैरागढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस की घोषणा पत्र को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार ककरक़्ते हुए कहा कि डॉ रमन सिंह ने खैरागढ़ को हमेशा उपेक्षित किया है। अब खैरागढ़ को सम्मान मिला है, तो उनको बर्दाश्त नहीं हो रहा है। यह बात खैरागढ़ की जनता भली-भांति जान चुकी है।
विपक्ष द्वारा 3 साल में कोई विकास नहीं करने और रमन कार्यकाल के कामों को अपना बताने के आरोप पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि
किसी भी राज्य के विकास की तुलना वहां हो रहें सड़कों के निर्माण हो, सिंचाई की व्यवस्था, शिक्षा का हो, स्वास्थ्य का हो, लोगों का रोजगार का हो, किसानों को सही दाम, मजदूरों व महिलाओं के सम्मान देने की बात हो । हमारी सरकार बेहतर ढंग से कर रही हैं।
सीएम बघेल ने महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जानना चाहिए केंद्र की नीतियों के कारण आज महिलाएं परेशान है, एलपीजी महीने में तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई है, पेट्रोल रोज बढ़ोत्तरी बढ़ रहे हैं।12 दिन में 10 बार कीमत में वृद्धि हुई है। भारतीय जनता पार्टी बताएं उसमें महंगाई के विरोध में क्यों बात नहीं करते। रोज पेट्रोल डीजल के भाव 80-80 पैसे बढ़ रहे हैं।भारतीय जनता पार्टी के नेता मौन क्यों है!