रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंबई दौरे के बाद आज रायपुर पहुंचे जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उनके कई सवालों का जवाब दिया है ।इस बीच जब पत्रकारों द्वारा पंजाब में विधायकों के पेंशन बंद करने को लेकर किए जा रहे कार्य की तरह छत्तीसगढ़ में भी किए जाने पर सवाल किया गया तो मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि एससी-एसटी और गरीब तबके के लोग भी विधायक बनते हैं । एक बार राजनीति में आने के बाद उनका दायित्व कम नहीं होता ।वे स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुलझाने में रूचि लेते रहते हैं।
बघेल ने कहा कि इस पर आखिर 10 से 25 करोड़ का ही खर्च होगा। जो निर्णय पंजाब सरकार ने लिया है वह केवल वाहवाही लूटने के लिए लिया गया है। उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ी कहावत से जोड़ते हुए कहा, मुंछ मूढ़ने से लाश हल्का नहीं होता।
बता दे कि पंजाब में अब पूर्व विधायकों को सिर्फ एक टर्म की पेंशन मिलेगी। इसके साथ-साथ पूर्व विधायकों को जो फैमिली भत्ते मिलते हैं उनमें भी कटौती की जाएगी। किसी भी पार्टी का उम्मीदवार चाहे चार बार विधायक रहकर पूर्व हुआ हो उसे पेंशन एक ही टर्म की दी जाएगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस बात की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इसे लेकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।