महासमुंद : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति संचालक द्वारा धान उपार्जन केंद्रों, संग्रहण केंद्र एवं वेयर हाउस का औचक निरीक्षण ।

महासमुंद : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति संचालक द्वारा धान उपार्जन केंद्रों, संग्रहण केंद्र एवं वेयर हाउस का औचक निरीक्षण ।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संचालक एवं एम डी स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन अभिनव अग्रवाल ने शनिवार को महासमुंद ज़िले के बाग़बाहरा विकासखंड के ओंकारबंद तथा पिथौरा विकासखंड के सपोस धान उपार्जन केंद्रों, संग्रहण केंद्र एवं वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ राज्य स्तरीय दल के चार सदस्य भी शामिल थे। अग्रवाल ने जिला विपणन अधिकारी को टी ओ के माध्यम से धान के परिवहन में गति लाने तथा नोडल अधिकारी, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक को उपार्जन केंद्रों में धान को सुव्यवस्थित रखरखाव के निर्देश दिये।
सभी धान खरीदी केन्द्र में खरीदे हुए धान की स्टैकिंग बनाकर केप कव्हर से ढका जाएं। सभी अधिकारी धान खरीदी केन्द्रों पर निरीक्षण कर मानिटरिंग करें। कलेक्टर डोमन सिंह ने ज़िले के सभी एसडीएम से कहा कि धान उपार्जन केन्द्र प्रभारियों एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्था सुनिश्चहित करें । बारिश से धान को नुकसान नहीं होना चाहिए। धान की सुरक्षा के लिए डे्रनेज अनिवार्य रूप से बनाएं। सभी धान खरीदी केन्द्रों में केप कव्हर पर्याप्त संख्या में रहें। केन्द्र में पानी जमा नहीं होना चाहिए, निकासी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले उठाव करने वाले धान खरीदी केन्द्रों की सूची तैयार करें। जिससे उन धान खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव पहले किया जा सके।
उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी द्वारा धान की सुरक्षा के लिए धान खरीदी केन्द्रों में जाकर व्यवस्था की मानिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है। धान खरीदी केन्द्र में कोविड प्रोटोकाल का पालन जरूर करें। धान खरीदी केन्द्र में प्रवेश के पहले अनिवार्य मास्क लगाने संबंधी पोस्टर चस्पा करें। किसानों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करें। जिन किसानों ने कोविड टीका का दूसरा डोज नहीं लगाया है, उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। किसानों को समझाएं की कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करना और टीका लगाना जरूरी है। स्वयं को सुरक्षित रहते हुए अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। ज़िले में धान खरीदी व्यवस्था, बारिश से सुरक्षा और धान के उठाव में तेजी लाने अधिकारियों एवं समिति प्रबंधकों को कहा। इस मौक़े पर जिला महासमुंद के सहायक खाद्य अधिकारी अनिल जोशी, संजय शर्मा, जिला विपणन अधिकारी जयदेव सोनी, जिला प्रबंधक नान दीपिका सिन्हा, जिला सहकारी बैंक महासमुंद के अधिकारी जी एन साहू मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...