लाइट्स, कैमरा, एक्शन! आइये जानते हैं ‘कुछ स्माइल्स हो जाये…विथ आलिया’
की शूटिंग के दौरान सोनी सब के कलाकारों ने क्या अनुभव किया
हुसैन कुवाजेरवाला (सोनी सब के ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ के जय)
‘’यह काफी मजेदार था कि मैं खुद ही कैमरामैन, डीओपी और साउंड टीम का काम संभाल रहा था’’
इस नये नॉर्मल के लिये शूटिंग करना सीखने का एक अच्छा मौका था और साथ ही एक रोमांचक अनुभव भी।
क्रू की मदद के बिना सारी बारीकियों पर नज़र रखना बहुत ही मुश्किल काम था। सही लाइटिंग, सही एंगल
और फिर कैमरे को संभाले रखना। चूंकि, सभी कलाकार अपने-अपने घरों से एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे, तो
ऐसे में ज़ूम कॉल के जरिये जो संकेत (क्यूज़) दिए गए थे, उसी के आधार पर हमें काम करना था।
‘कुछ स्माइल्स हो जाये….विथ आलिया’ सोनी सब की एक बेहतरीन पहल है, जहां उन्होंने ऐसे मुश्किल समय
में खुशियां फैलाने के लिये नये तरह का कंटेंट तैयार किया है। ऐसे समय में दर्शकों के लिये मुश्किल से ही कोई
नया कंटेंट मिल पा रहा है। वर्चुअली उस एपिसोड की शूटिंग करना मुश्किल काम था,जबकि इंटरनेट धीमे चल
रहा हो और आपको संकेत समझ में ना आये। परफॉर्म करने के दौरान आपको कैमरे पर फोकस करना होता है
लेकिन चूंकि आपको ज़ूम कॉल पर जो निर्देश दिये गये हैं उस पर भी आपको ध्यान रखना है तो शुरुआत में
ध्यान बंट गया था, जोकि चेहरे पर भी नज़र आ रहा था। लेकिन कुल मिलाकर, वह अनुभव नया और मजेदार
था।
पवित्रा पुनिया (‘बालवीर रिटर्न्स’ की तिमनासा)
‘’मुझे नहीं पता था कि अपने फोन से शूटिंग कर पाना और टीवी पर एक शो तैयार करना संभव है’’
‘कुछ स्माइल्स हो जाये…विथ आलिया’ की शूटिंग करने में वाकई बहुत मजा आया। पहले तो मैं थोड़ी हैरान
थी कि भला फोन से शूटिंग करना और टेलीविजन के लिये शो बनाना कैसे संभव है? जब मैंने एपिसोड बनने के
बाद देखा तो मुझे लगा कि हां मेहनत रंग लायी है। वह एपिसोड कमाल का था और नये कंटेंट के साथ खुद को
टेलीविजन पर देखना बहुत ही सुखद अनुभव था। मुझे शूटिंग ना करना खल रहा था लेकिन ‘कुछ स्माइल्स हो
जाये…विथ आलिया’ के साथ हमें दर्शकों के सामने कुछ नया और दिलचस्प पेश करने का मौका मिला। इस
एपिसोड की शूटिंग करने के बाद, मुझे शूटिंग शुरू करने और ‘बालवीर रिटर्न्स’ के नये एपिसोड फिल्माने की
और भी उत्सुकता होने लगी। दर्शकों के लिये इसकी कहानी में कुछ बेहद ही दिलचस्प मोड़ उनका इंतजार कर
रहा है।
गुल्की जोशी (‘मैडम सर’ की हसीना मलिक)
‘’30 मिनट की शूटिंग करने के बाद मुझे अहसास हुआ कि मैं अपना कैमरा चालू करना ही भूल गयी हूं’’
सोनी सब के ‘कुछ स्माइल्स हो जाये…विथ आलिया’ का हिस्सा बनना बहुत ही अच्छा अनुभव रहा। इस
तरह का अनुभव मैंने पहले कभी नहीं किया था। उस एपिसोड की शूटिंग के साथ काफी सारी चुनौतियां जुड़ी
हुई थीं, लेकिन मुझे लगता है कि वह एक ऐसा अनुभव था जो मुझे हमेशा याद रहेगा। शो के एक एपिसोड की
शूटिंग में काफी कुछ हुआ, हम सब ज़ूम कॉल पर कनेक्ट हो रहे थे, जहां हर कलाकार को अपना संकेत दिया
गया था। यह सुनने में तो बड़ा आसान लग रहा था लेकिन काफी सारी चुनौतियां थीं, जैसे आपके फोन की
बैटरी खत्म हो रही है, इंटरनेट धीमा चल रहा है, रिजॉल्यूशन और काफी सारी दिक्कतें थीं। इसलिये,
टेक्नीकल पहलू से मुझे सामंजस्य बिठाने में थोड़ा वक्त लगा, लेकिन वह कमाल का अनुभव था। उस
एपिसोड की शूटिंग के दौरान मेरे साथ एक गड़बड़ हो गयी, जब हमने 30 मिनट की शूटिंग पूरी कर ली तो मुझे
अहसास हुआ कि मैं अपना कैमरा ऑन करना ही भूल गयी हूं और हमें सब कुछ दोबारा शुरू से करना पड़ा।
देव जोशी (‘बालवीर रिटर्न्स’ के बालवीर)
‘’यह हर दिन नहीं होता है कि आप घर के काम करते हुए एपिसोड की शूटिंग करते हैं’’
इस नये नॉर्मल में ‘कुछ स्माइल्स हो जाये….विथ आलिया’ की शूटिंग का अनुभव मिलना बहुत जरूरी था।
मुझे काफी लंबे समय से कैमरे के सामने ना जा पाना खल रहा था इस शूटिंग का हिस्सा बनना मेरे लिये एक
नया तथा अनूठा मौका था। सारे कलाकार वीडियो कॉल पर कनेक्ट हुए, जहां हमें टीम द्वारा हमारी लाइन के
लिये क्यू (संकेत) दे दिये गये थे और सीन के पीछे भी हमें यह जताना था कि रिर्कॉडिंग के दौरान हमें कितना
मजा आया। घर पर शूटिंग करने में मुझे अपने परिवार को शामिल करने का मौका मिला। कैमरा रोल करने या
सेटिंग तैयार करने में उनसे मदद ली। इसलिये, शूटिंग जीवन की मेरी यादों में यह एक और खूबसूरत लम्हा
जुड़ गया है, जोकि मैंने अपने परिवार के साथ बनाया है। वह शूटिंग का बड़ा ही अनूठा तरीका था, क्योंकि हम
अपने को-स्टार्स को अपने घर का काम करते हुए अपने क्यू का इंतजार करते हुए देख पा रहे थे। यह अनुभव
सिर्फ मेरे लिये ही नहीं, बल्कि मेरे परिवार के लिये भी कमाल का था । उन्हें कुछ एक्सक्लूसिव बीटीएस
एक्सेस करने का भी मौका मिला।