दन्तेवाड़ा : बच्चों में जगेगी स्वच्छता की ललक, समाज में दिखेगी बदलाव की झलक ।

दन्तेवाड़ा : बच्चों में जगेगी स्वच्छता की ललक, समाज में दिखेगी बदलाव की झलक ।

स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को विकासखण्ड गीदम अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ेतुमनार में वर्ल्ड विज़न इंडिया, यूनिसेफ दन्तेवाड़ा जिला फैसिलिटेटर सुरेश कुमार अनंत द्वारा स्वच्छता सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रही सरपंच कश्यप ने स्वच्छता का स्टिकर लगा कर शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को, स्टाफ को कूड़ा, करकट हमेशा कूड़ादान में ही डालने के लिए निवेदन किया गया। उन्होंने ग्राम के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस पास स्वक्षता बनाये रखने के लिए आसपास के स्थान स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया और कहा कि, हम सभी को मिलकर स्वच्छता अपनाना होगा जिससे पूरा गांव, समाज स्वस्थ रहेगा। साथ ही स्वच्छता के लिए किए जा रहे कार्यों में भगीदारी सुनिश्चित कर स्वच्छ भारत बनाने में अपना योगदान दें।
इस कार्यक्रम में स्वच्छता नोडल शिक्षक संतोष कुमार अलेन्द्र, सुरेश अनन्त जिला नोडल स्वच्छता अभियान व पूरा स्कूल स्टाफ साथ ही स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...