जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तहत जलजीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई, साथ ही अनुमोदन भी किया गया। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंका महोबिया की अध्यक्षता में आज सुबह कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया गया कि रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना के 262 के लक्ष्य के विरूद्ध सभी योजनाओं की तकनीकी एवं प्रशासकीय मिल चुकी है तथा 115 का कार्य आदेश जारी हो चुका है और 147 के निविदा आमंत्रण की प्रक्रिया जारी है। इनमें से 102 कार्य प्रगतिरत हैं। इसी तरह सिंगल विलेज जलप्रदाय योजना के तहत 361 के लक्ष्य के विरूद्ध 165 की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति पूर्ण हो चुकी हैं और 81 के लिए निविदा आमंत्रण की प्रक्रिया जारी है, जबकि 4 के कार्यादेश जारी हो चुके हैं।
इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत सोलर आधारित पेयजल योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि 80 स्वीकृत योजनाओं में से 58 कार्य प्रगतिरत हैं। समूह जलप्रदाय योजनाओं की जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता ने बताया कि इसके तहत 09 योजनाएं प्रस्तावित हैं जिनमें रूद्री समूह जलप्रदाय योजना, देवपुर, सांकरा, घठुला, बेलरगांव, सिर्री, मोहरेंगा, मोहंदी और सलोनी समूह जलप्रदाय योजना सम्मिलित हैं। सभी की डीपीआर तैयार कर शासन को प्रशासकीय स्वीकृति के लिए भेजा गया है, जिनमें से दो योजना सांकरा एवं घठुला की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इनके विरूद्ध निविदा आमंत्रण की कार्रवाई राज्य स्तर से की जा रही है। शेष समूह जलप्रदाय योजनाओं की आवश्यकता की मांग ऑनलाइन पोर्टल में की गई है। इसके अलावा 11 रेट्रोफिटिंग एवं 25 सिंगल विलेज योजनाओं के आमंत्रित निविदा में प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति के लिए अनुमोदन का प्रस्ताव बैठक में रखा गया। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।