DRG का बड़ा ऑपरेशन…, 25 लाख की इनामी रेणुका ढेर…

DRG का बड़ा ऑपरेशन…, 25 लाख की इनामी रेणुका ढेर…

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सोमवार सुबह एक तगड़े नक्सल विरोधी अभियान में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों ने नक्सलियों को धूल चटा दी। नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार के जंगलों में हुई इस मुठभेड़ में 25 लाख रुपये की इनामी नक्सली कमांडर रेणुका उर्फ बानु को मार गिराया गया। रेणुका दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZCM) की सदस्य थी, जो नक्सली संगठन की रीढ़ मानी जाती है। ऑपरेशन से लौटते जवानों का हौसला बढ़ाने DIG कमलोचन कश्यप मौके पर पहुंचे और हर जवान से हाथ मिलाकर उनकी बहादुरी की तारीफ की।

Naxal Encounter Updated

 कौन थी रेणुका?

DKSZCM यानी दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी नक्सलियों का वो खास दस्ता है, जो छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना के नक्सल प्रभावित इलाकों में बड़े पैमाने पर सक्रिय है। यह कमेटी संगठन के लिए रणनीति बनाती है, बड़े हमलों की योजना तैयार करती है और ऑपरेशनों को अंजाम देती है। रेणुका इस कमेटी की अहम सदस्य थी और नक्सलियों के प्रेस विंग से जुड़ी होने के साथ-साथ कई खतरनाक साजिशों की जिम्मेदार मानी जाती थी। उस पर 25 लाख का इनाम घोषित था, जो उसकी संगठन में अहमियत को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी राज्य, ₹16,390 करोड़ का जीएसटी संग्रह, दर्ज की गई 18 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि

छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी राज्य, ₹16,390 करोड़ का जीएसटी संग्रह, दर्ज की गई 18 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि

रायपुर। मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य ने कुल ₹16,390 करोड़...