रायपुर। प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर ने स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश जारी किए हैं। नए समय के अनुसार, 2 अप्रैल से सभी सरकारी और निजी स्कूल बदले हुए समय पर संचालित होंगे।
आदेश के अनुसार, एक पारी में चलने वाले स्कूल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होंगे। वहीं, दो पारी में संचालित स्कूलों में पहली पारी का समय यथावत रहेगा, जबकि दूसरी पारी 11 बजे से 3 बजे तक चलेगी।
गर्मी के कारण बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अप्रैल की शुरुआत से ही प्रदेश में तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है, जिससे दोपहर के समय स्कूलों में विद्यार्थियों को परेशानी हो रही थी।
अभिभावकों और शिक्षकों ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है। शिक्षकों का कहना है कि इससे छात्रों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी और वे बिना किसी असुविधा के अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश में कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना जताई है। ऐसे में स्कूलों के समय में बदलाव से छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।