जब सीएम ने अचानक रुकवाई स्कूल बस और उसमें हुए सवार, फिर जो हुआ…

जब सीएम ने अचानक रुकवाई स्कूल बस और उसमें हुए सवार, फिर जो हुआ…

रायपुर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अक्सर अपने अलग अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहते ही हैं पर आज अलग ही अन्दज मे दिखे मुख्यमंत्री, रास्ते में उन्हें एक स्कूल बस जाती दिखी, जिसमें बच्चे सवार थे। सीएम ने बस रुकवाई और उसमें सवार हो गए। स्कूल बस में छोटे छोटे बच्चे सीएम को देख काफी उत्साहित और खुश नजर आए। इस दौरान बस में मुख्यमंत्री धामी ने भी बच्चों से दिल खोलकर बातें कीं।

मुख्यमंत्री धामी का इस तरह का अलग अंदाज पहले भी देखने को मिला है। वे अक्सर सुबह के समय जहां भी होते हैं, मॉर्निंग वॉक करते हुए कभी किसी गांव में पहुंच जाते हैं तो कभी किसी शॉप पर लोगों का हालचाल जानने पहुंच जाते हैं। बीते दिनों सीएम धामी का सख्त अंदाज भी सामने आया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वीडियो में सीएम पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते नजर आए थे। इस दौरान उनके पास आईएएस दीपक रावत मौजूद थे, जो कुमाऊं कमिश्नर हैं। सीएम के तेवर देख अफसर ‘जी, जी’ करते नजर आए थे।

सीएम धामी एक बैठक में सड़क पर गड्ढों को लेकर अधिकारियों को चेतावनी दे रहे थे। उन्होंने अफसरों से पूछा तो अधिकारी गोल-मोल जवाब देने लगे थे। यह देख सीएम का पारा चढ़ गया और चेतावनी देते हुए कहा था कि कोई NH पर जिम्मेदारी डाल रहा है तो काई राज्य की कार्यदायी संस्था पर ठीकरा फोड़ रहा है। सभी एक साथ बैठकर तय कर लो कि क्या करना है। अब अखबार में अगर सड़क के बारे में खबर आई तो ठीक नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...