रायपुर। कल हरियाणा मे बस के हादसे में हुई छह बच्चों की मौत से लोग उबर भी नहीं थे कि दिल्ली मे वीआईपी इलाके आईटीओ पर एक बस हादसा हो गया है। बस हादसा इतना भीषण था कि दोपहिया वाहन चालक बस के निचले हिस्से में फंस गया। इतना ही नहीं ऑटो चालक के भी चोट आई है। जानकारी के अनुसार जिस बस से हादसा हुआ वह आईटीओ स्थित आंध्रा स्कूल की बस थी, जिसमें बच्चे भी सवार थे। बस लक्ष्मी नगर की तरफ से आ रही थी।तेज रफ्तार बस ने पहले स्कूटी सवार को टक्कर मारी फिर ऑटो को टक्कर मारी। बताया जा रहा है कि बस आंध्रा स्कूल के बच्चों को ले जा रही थी लेकिन वह प्राइवेट बस है। जिसमें न तो स्कूल बस होने की कोई जानकारी लिखी है और न ही स्कूल बस की तरह उसे पीला रंग दिया गया है। बस सफेद रंग की है। आटो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और ड्राइवर को चोट आई है। जबकि तेज रफ्तार बस में सवार एक बच्चे को मामूली चोट आई है। सुबह पीक आवर में हुई दुर्घटना की वजह से आइटीओ का विकास मार्ग पर लंबा जाम लग गया। दस मिनट की दूरी तय करने के लिए लोगों को आधा घंटे तक फंसे रहना पड़ा। पुलिस से जानकारी मिलते ही बस और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा दिया है। साथ ही अब यातायात सामान्य है।
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...