रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के साथ ही एक बार फिर भूपेश बघेल ने ईवीएम पर सवाल उठाया है।
भूपेश बघेल ने कहा, “ईवीएम पर लोगों को विश्वास नहीं रहा। अभी सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस दिया है। वो भी बुहत महत्वपूर्ण है। यदि इसमें कुछ फैसला आता है तो बड़ी बात होगी। VVPAT की पर्ची मतदाता के हाथ में आए और वे खुद हब्बे में डाले और उसकी गिनती हो। पे सभी चाहते हैं। राहुल गांधी ने 31 तारीख को रामलीला मैदान में मैच फिक्सिंग की बात कही। संदेह सभी के मन में है।”