भिलाई। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने मंगलवार 12 मार्च को अपना 55वां स्थापना दिवस दिल्ली से बाहर पहिली बार भिलाई में मनाया। यह कार्यक्रम 224 एकड़ में फैले सीआईएसएफ के रीजनल ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया गया था।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय थे। स्वागत के पश्चात सबसे पहले उन्होंने परेड की सलामी ली और बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया।
सीआईएसएफ की पहिली महिला महानिर्देशक नीना सिंह ने अपने स्वागत भाषण में मंत्री महोदय का सीआईएसएफ परिवार की और से हार्दिक अभिनन्दन किया।उन्होंने प्राणों की आहुति देने वाले 127 बल के वीर सपूतों का स्मरण एवं नमन किया।उन्होंने बताया कि परेड में पहिली बार महिला निशान और महिला बैंड शामिल हुआ है साथ ही उन्होंने परेड की सराहना की।उन्होंने बताया कि इन 55 वर्षों में 177000 संख्या बल वाली सीआईएसएफ ने अपनी विश्वनीयता और क्षमता में कई गुना वृद्धि की है।जो आज 358 संवेदनशील संस्थानों को जिसमे 68 एअरपोर्ट भी शामिल है सुरक्षा प्रदान कर रही है।साथ ही 114 यूनिट्स को अग्निशमन सेवा भी प्रदान कर रही है।आगजनी से पिछले 5 वर्षों में 686 करोड़ की संपत्ति बचाई जा चुकी है।उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ में इस वक्त 10500 महिला कार्मिक है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कार्यक्रम के दौरान सीआईएसएफ के अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा मेडल भी प्रदान किये।इस अवसर पर उन्होंने सीआईएसएफ बल को स्थापना दिवस की शुभकामनाये दी।साथ ही कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति एवं बलिदान देने वाले जवानो का उन्होंने स्मरण एवं नमन किया और परिवारजनों का देश की तरफ से आभार ब्यक्त किया।उन्होंने सीआईएसएफ की परिपूर्णता के लिए हर संभव प्रयास का आश्वाशन दिया।उन्होंने बल की सराहना करते हुए कहा कि सीआईएसएफ है तो सब सुरक्षित है।
सीआईएसएफ की महिला कमांडो के द्वारा प्राचीन मार्शल आर्ट जिसमे लाठी चालन,झाऊ कला की प्रस्तुति दी गई। देश के महत्वपूर्ण औद्योगिक संस्थानों की रक्षा, और परमाणु ऊर्जा संस्थानों को आतंकियों से बचाने,अपरहण किये गये वैज्ञानिको को बचाने,एलपीजी टैंक,पेट्रोल पंप,रिहायशी भवन में लगी आग को बुझाने का रोमांच से भरपूर डेमो सीआईएसएफ के कमांडो एवं जवानो द्वारा प्रस्तुत किया गया।