रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने खाली हो रही राज्यसभा सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इनमें छत्तीसगढ़ के लिए राजा देवेंद्र प्रताप सिंह का चयन किया गया है, जो वर्तमान में सरगुजा के लैलूंगा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं। वे रायगढ़ के महाराजा स्व. चक्रधर सिंह के प्रपौत्र हैं।
देवेंद्र प्रताप सिंह 2005-06 में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री 2008 में प्रदेश भाजपा कार्यकारणी सदस्य थे । उसके बाद 2011-12 में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के रायगढ़ जिलाध्यक्ष व 2011 में ही अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रह चुके हैँ । देवेंद्र प्रताप सिंह वर्तमान में रायगढ़ के लैलूंगा क्षेत्र से जिलापंचायत सदस्य हैँ। जनजाति गौरव समाज के वह बिलासपुर समाज के अध्यक्ष हैँ । रेल मंत्रालय में वह हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य हैँ ।
देवेंद्र प्रताप सिंह का अध्ययन राजकुमार कॉलेज रायपुर एवं सेंट स्टीफन्स कॉलेज दिल्ली व दिल्ली विश्व विद्यालय से इतिहास में पीजी किया है । वर्तमान में वह रुड़केला लैलूंगा में निवासरत हैँ । देवेंद्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं धर्म जागरण मंच के विभिन्न दायित्व का निर्वहन किया है. वह रायगढ़ में आयोजित होने वाले चक्रधर समारोह की आयोजन समिति के सदस्य भी हैँ ।
बता दे कि भाजपा ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है।जारी सूची में 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह पार्टी ने बिहार,हरियाणा, कर्नाटक, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने उम्मीदवारों की भी घोषणा की है।भाजपा ने उत्तर प्रदेश से अमरपाल मौर्य, साधना सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, संगीता बलवंत, नवीन जैन, आरपीएन सिंह और सुधांशु त्रिवेदी को टिकट दिया है , जबकि हरियाणा से सुभाष बराला को टिकट दिया गया है । बिहार से धर्मशीला गुप्ता और डॉ भीम सिंह को टिकट दिया गया है।उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट और पश्चिम बंगाल से समिक भट्टाचार्य को टिकट दिया गया है।