रायपुर: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज विधानसभा में बजट पेश कर रहे है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी पूर्व में ही बोल चुके हैं कि इस बार के बजट में महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के लिए कई सारी योजनाएं लाई जाएगी. जिससे छत्तीसगढ़ एक नई ऊंचाई तक पहुंचेगा. गुरुवार को चौधरी ने आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 सदन के पटल पर रखा था. इसके अनुसार साल 2023-24 में छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 47 हजार 361 रुपये है जो पिछले साल की तुलना में 7.31 प्रतिशत बढ़ी है।
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...