रायपुर, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर नगरीय प्रशासन विभगा द्वारा निकाय स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों को स्थगित किए जाने के निर्णय को शिथिल कर दिया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा होने वाली विभिन्न बैठकों को स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया था, अब इसे शिथिलीकरण करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के सभी नगर निगमों के आयुक्तों और नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को इस आशय का निर्देश जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए निकाय स्तर पर आयोजित विभिन्न बैठकों जिसमें एमआईएसी/पीआईसी, सामान्य सभा/परिषद, अपील समिति आदि शामिल है को नियमानुसार बैठकें आयोजित करने की कार्यवाही की जा सकती है।
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...