आईटी की रेड कर हमें प्रताड़ित करने की है कोशिश, यदि ऐसा है तो हमें मार दे गोली, आदिवासी सीएम और राष्ट्रपति बताएं हम पर क्यों हो रहा अत्याचार : अमरजीत भगत

आईटी की रेड कर हमें प्रताड़ित करने की है कोशिश, यदि ऐसा है तो हमें मार दे गोली, आदिवासी सीएम और राष्ट्रपति बताएं हम पर क्यों हो रहा अत्याचार : अमरजीत भगत

रायपुर। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने आज कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक पत्रकार वार्ता ली। इस दौरान उन्होंने हाल ही में उनके यहा पड़े आईटी छापे को लेकर विस्तृत जानकारी दी। इस बीच अमरजीत भगत ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया और आदिवासियों को प्रताड़ित करने की बात कही । अमरजीत भगत ने कहा कि आईटी की रेड कर हमें प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है , ऐसा है तो हमें गोली मार दिया जाए लेकिन जब तक हम जिंदा रहेंगे हम अपने अधिकार की बात करते रहेंगे।

अमरजीत भगत ने कहा कि हम मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति से चाहते हैं कि जो आदिवासी वर्ग से आते हैं ,आदिवासी के ऊपर अत्याचार हो रहा है । उसे बंद कराया जाए, आदिवासी कभी बेईमान और भ्रष्टाचारी नहीं होता है। उसकी जरूरत बहुत सीमित रहती है । हमारी जो चल अचल संपत्ति की घोषणा की गई है, उसकी जांच कर ले, यदि कहीं भी गड़बड़ी हो, तो उस पर कार्रवाई करें ,बदले की भावना से किसी के ऊपर कारवाई नहीं होना चाहिए।

भगत ने कहा कि  “पूरे हिंदुस्तान में जिस तरह से केंद्रीय एजेंटीयों के द्वारा कांग्रेसी , राज्य सरकार और आदिवासी नेताओं के खिलाफ उपयोग करके पताडित करने का काम पूरे हिंदुस्तान में चल रहा है, हालही के दिन में आप लोगों ने देखा होगा झारखंड के मुख्यमंत्री आदिवासी नेता हेमंत सोरेन के साथ इसी प्रकार का घटना को अंजाम दिया गया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने तक के लिए उन्हें मजबूर किया गया ।

आगे भगत ने कहा उस दिन छत्तीसगढ़ में मेरे निवास सहित मेरे सहयोगी के यहां प्रदेश भर में आईटी की टीम भेज कर छापा डालकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की कोशिश की गई , डर और भय का वातावरण निर्मित करने का कोशिश लगातार 5 दिन तक हमको अपने घर के बाहर नहीं निकलने दिया गया। पूरे घर में आईटी की टीम चप्पे चप्पे पर पुलिस ऐसा लग रहा था दुनिया के सबसे बड़े बईमान हम ही है। जब से छत्तीसगढ़ बना है तब से मंत्री के यहां पद से हटने के बाद जिस तरह से आईटी की टीम भेजकर तांडव किया यह पहली बार है।

अमरजीत भगत ने कहा ” विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री के करीबायों के यहां जाकर इस प्रकार से तांडव किया गया , हाल ही में राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ आने वाला है संगठन की तरफ से मुझे उसमें संयोजक बनाया गया था । कार्यक्रम सफल न हो इसलिए डर का माहौल पैदा करने का कोशिश। साथ ही अभी जो लोकसभा चुनाव होने हैं उसमें संभावित उम्मीदवारों के नाम निकाल कर आ रहा है उसमें से सरगुजा से मेरा नाम उभर के आया मुझे लगता है भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में डर का माहौल पैदा करने के लिए और राहुल गांधी के यात्रा को असफल करने के लिए इस तरह के कार्रवाई कर रही है। “

अमरजीत भगत ने कहा “मैं सरकार से पूछना चाहता हूं क्या आदिवासी इतने बेईमान हो गए पूरे प्रदेश में सबसे बड़े बईमान आदिवासी दिख रहे हैं आदिवासियों का जंगल उजाड़ दिया गया हमें वहां जाने तक का मौका नहीं दिया गया इतने बड़े-बड़े धन्ना सेठ है प्रदेश में लेकिन सबसे बेईमान एक आदिवासी दिखा। हमारे पूरे स्टाफ के साथ मारपीट कर गलत दस्तावेज पर बयान लिया । क्या हम आगे नहीं आ सकते। अगर ऐसा है तो सीधा हमें गोली मार दिया जाए, लेकिन जब तक हम जिंदा रहेंगे, हम अपने हक और अधिकार की बात करते रहेंगे। राहुल गांधी की यात्रा जब छत्तीसगढ़ में आएगी तो हम अपने साथियों के साथ उसमें सम्मिलित रहेंगे।

इस दौरान भगत ने कहा कि मेरे यहां से आईटी छापे में वही संपत्ति मिली है जिसकी जानकारी मैंने विधानसभा चुनाव में अपने शपथ पत्र में दी है, इसके अलावा कहीं भी कोई भी अतिरिक्त चीज मेरे यह छापे में नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...