रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत आज राजपाल के भाषण से हुई, इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किसानों को धान के अंतर को राशि कब दिए जाने के सवाल के जवाब में कहा कि अनुपूरक बजट पर कृषक उन्नति योजना के तहत 12 हजार करोड़ की राशि रखी गई है…
वही बजट सत्र को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति के द्वारा तय किया गया है,9 तारीख को 12:30 बजे बजट प्रस्तुत किया जाएगा,छत्तीसगढ़ का यह एक ऐतिहासिक बजट होगा,छत्तीसगढ़ के विकास को ऊंचाई पर पहुंचने वाला होगा तृतीय अनुपूरक आज प्रस्तुत किया गया,जिसमें जनता के अपेक्षाओं के अनुरूप मोदी की गारंटी की दृष्टि से प्रावधान किए गए,
महतारी वंदन योजना के तहत पंजीयन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है, इस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान,कहा- मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ की माता के लिए क्रांतिकारी कदम उठाया,भाजपा की साय सरकार ने महतारी वंदन योजना को लागू करने का निर्णय लिया,इसके तहत हमारे माता बहनों को प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपए प्राप्त होंगे,माता बहनों के हाथ में पैसे जाने से महिला सशक्तिकरण होगी,यह पैसे बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण में खर्च होंगे,दूरगामी परिणाम के तहत इस योजना को लागू की गई है, यह क्रांतिकारी योजना साबित होगी,
बजट को लेकर वित्त मंत्री चौधरी ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए, कहा कि वित्तीय व्यवस्था सुधारने से भ्रष्टाचारियों की जेब में कम पैसे जाते हैं,सरकार के खजाने में ज्यादा पैसा जाता है,सिस्टम को बिगाड़ेंगे तो भ्रष्टाचारियों के पास ज्यादा पैसे जाएंगे और सरकार के पास कम,दुर्भाग्य है कि पिछले 5 सालों में सिस्टम को बिगाड़ा गया,भ्रष्टाचार्यों की जेब में पैसे पहुंचाएं,हम पूरे समर्पित हैं, छत्तीसगढ़ में राजस्व आय में वृद्धि होगी व्यवस्था बनाएंगे।
वही ओपी चौधरी ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के द्वारा की जा रही टोक टाकी पर आपत्ति की। उन्होंने कहा कि गर्वनर छत्तीसगढ़ के हेड होते हैं और उनके भाषण में टोका टाकी नहीं की जानी थी , अभिभाषण पर चर्चा के लिए दो दिन का समय दिया गया है उस दौरान उस पर चर्चा की जा सकती थी।