नई दिल्ली : राज्यसभा की 19 सीटो के लिए आज मतदान होगा. आज होने वाले चुनाव में आंध्रप्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड, मणिपुर, मिजोरम और मेघालय शामिल है. राज्यसभा चुनावो में बीते विधानसभा चुनावो में मध्यप्रदेश और राजस्थान में सतत प्राप्त करने वाली कांग्रेस का भाजपा से सीधा मुकाबला है. वर्त्तमान स्थिति में जब आज पूरा देश कोरोना की मार झेल रहा है ऐसे में आज का मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण होने जा रहा है.
मध्यप्रदेश में कांग्रेस और भाजपा ने दो-दो उम्मीदवारों को खड़ा किया है। भाजपा उम्मीदवारों में पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी हैं। कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और दलित नेता फूल सिंह बरैया को मैदान में उतारा है। बतादें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बागी होकर भाजपा का दमन थाम लिया था जिसके बाद मध्यप्रदेश में कमलनाथ की निर्वाचित सरकार गिर गई थी.
राजस्थान में तीन सीटों की लड़ाई में चार उम्मीदवारों में से दो कांग्रेस के व दो भाजपा के हैं। कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी और भाजपा ने राजेंद्र गहलोत और ओंकार सिंह लेखावत को नामित किया है।