रायपुर। साल का अंतिम महीना चल रहा है और आप सभी जानते हैं कि दिसंबर महीने में ठंड काफी तेज बढ़ जाती है, जिसके चलते स्कूल जाने वाले बच्चों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसीलिए ठंड के मौसम को देखते हुए जिला कलेक्टर के आदेश के बाद स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश के लगभग सभी इलाकों में सर्दी का कहर देखने को मिल रहा है। कड़ाके की पड़ रही ठंड को देखते हुए कई इलाकों में स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया जा रहा है।
अब हाल ही में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला के कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने इसी संबंध से जुड़ा हुआ एक आदेश पारित किया है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के तहत स्कूल के समय में बदलाव करते हुए दो पालियों में स्कूलों का संचालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जारी शेड्यूल के अनुसार, सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 9:00 से लेकर दोपहर के 12:30 तक सुबह की पाली की कक्षाएं लगेंगी। शनिवार को 12:45 से लेकर 4:15 तक स्कूल का टाइमिंग रखा गया है।
दूसरी पाली में लगने वाली कक्षाएं दोपहर 12:45 से लेकर 4:15 तक और शनिवार को सुबह 9:00 से 12:30 तक संचालित होंगी। यह आदेश को 15 जनवरी 2024 तक प्रभावशील रहेगा।