नवीन आवासीय सह व्यवसायिक काम्पलेक्स के लिए 2.13 लाख वर्ग मीटर भूमि चिन्हित,लोक निर्माण मंत्री की पहल पर बन रही कार्य-योजना

नवीन आवासीय सह व्यवसायिक काम्पलेक्स के लिए 2.13 लाख वर्ग मीटर भूमि चिन्हित,लोक निर्माण मंत्री की पहल पर बन रही कार्य-योजना

रायपुर 16 जून 2020/ लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू की विशेष पहल पर आय के स्त्रोत सृजित करने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्रों में खाली शासकीय भूमि तथा जीर्णोवस्था वाले पुराने आवासीय परिसरों में नवीन आवासीय सह व्यवसायिक काम्पलेक्स बनाने की कार्य योजना तैयार की गई है। इसके तहत प्रदेश में 2 लाख 12 हजार 994 वर्ग मीटर (लगभग 52 एकड़) भूमि चिन्हित किया गया है।  मंत्री श्री साहू ने बताया कि इस योजना के तहत राजधानी रायपुर के कटोरा तालाब स्थित लोक निर्माण कार्यालय परिसर में 5.43 एकड़ और दुर्ग के कसारीडीह पुराने सिविल लाईन में 16.58 एकड़ भूमि चिन्हित कर कार्य योजना तैयारी की गई है। इसके साथ ही प्रदेश के 13 जिलों में  272 करोड़ रूपए लागत की 33 स्थानों पर 2.13 लाख वर्ग मीटर भूमि चिन्हित की गई है। इसमें  राजनांदगांव जिले में 6 स्थानों पर 30 हजार 373.86 वर्ग मीटर, बिलासपुर जिले में चार स्थानों पर 21 हजार 228 वर्ग मीटर, सुकमा जिले में चार स्थानों पर 2 हजार 400 वर्ग मीटर, महासमुंद जिले में तीन स्थानों पर 23 हजार 942.50 वर्ग मीटर, बालोद जिले में तीन स्थानों पर 5 हजार 81.78 वर्ग मीटर, सरगुजा (अम्बिकापुर) जिले में तीन स्थानों पर 14 हजार 699.02 वर्ग मीटर, दुर्ग जिले में दो स्थानों पर 67 हजार 404.50 वर्ग मीटर, कबीरधाम जिले में दो स्थानों पर 6 हजार 122.70 वर्ग मीटर, रायगढ़ जिले में दो स्थानों पर 8 हजार 545.25 वर्ग मीटर, रायपुर जिले में एक स्थान पर 21 हजार 974.43 वर्ग मीटर, धमतरी जिले में एक स्थान पर 135 वर्ग मीटर, सूरजपुर जिले में एक स्थान पर 11 हजार 25 वर्ग मीटर और कोण्डागांव जिले में एक स्थान पर 61.60 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में आवासीय सह व्यवसायिक काम्पलेक्स के लिए भूमि चिन्हित किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...