रायपुर 16 जून 20 लद्दाख़ के गलवान घाटी में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प हुई थी जिसमें चीन द्वारा एक अफ़सर सहित दो भारतीय सैनिकों को मार दिया गाया था। जिसको लेकर आज शहर जिला काँग्रेस कमेटी द्वारा चीन के ख़िलाफ़ अनोखा प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित कई काँग्रेस नेता मौजूद थे।शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने जानकारी दी की नगर घड़ी चौक में शहीद जवानो को श्रद्धाजलि दी और शहीद जवान अमर रहे के नारे भी लगाए साथ ही चीन के झंडे को काँग्रेस नेताओ द्वारा फाड़ा गया साथ ही चीनी राष्ट्रपति शी जीनपिंग के पुतले को पैरों से कुचला गया।प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने शहीद जवान के प्रति अपनी सवेदनाए व्यक्त की और कहाँ की सरकार को बदला लेना चाहिए ताकि शहीद जवानो का बलिदान व्यर्थ ना जाएँ। शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने चीन को मुँहतोड़ जवाब देने की बात कही। इस प्रदर्शन पर प्रमुख रूप से राज्यसभा सांसद छाया वर्मा विधायक कुलदीप जुनेजा विकास उपाध्याय प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला पंकज शर्मा पीयूष कोसरे पंकज मिश्रा विकास तिवारी घनश्याम राजू तिवारी इम्तियाज़ हैदर सारिक रइस खान सद्दाम सोलंकी सुनिता शर्मा प्रशांत ठेंगड़ी नवीन चंद्राकर कामरान अंसारी देवकुमार साहू शब्बिर खान इदरिश गांधी आशा चौहान माधो साहू जयंत साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...