कांकेर। जिले में विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए सभी वर्ग के मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने वयोवृद्ध भी कमतर नहीं है। जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पखांजूर निवासी 102 साल की कनक मंडल में यह जज्बा देखने को मिला। उन्होंने इस उम्र में वोट देकर मतदाताओं के लिए मिसाल पेश की है। शतायु पार कर चुके विद्यानगर निवासी श्री कनक मंडल ने कहा कि वह शुरू से हर चुनाव में वोट करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती मतदान करने में है, क्योंकि यही प्रदेश और देश का भविष्य तय करता है। श्री मंडल के इस मतदान को यादगार बनाने शतायु वोटर के नाम से मतदान केंद्र परिसर में पौधा भी लगाया गया।
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...