अबूझमाड़ की मलखंभ टीम ने “इंडियाज गॉट टैलेंट” में मारी बाजी…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई

अबूझमाड़ की मलखंभ टीम ने “इंडियाज गॉट टैलेंट” में मारी बाजी…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई

रायपुर। ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सीजन 10 का खिताब छत्तीसगढ़ की अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से कुछ भी असंभव नहीं है। इंडियाज गॉट टैलेंट के विनर के रूप में उन्हें 20 लाख रुपये की इनामी धनराशि मिली है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अबूझमाड़ के मलखंभ खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कितनी खुशी और गर्व की बात है! हमारे मलखंब अकादमी अबूझमाड़ के हुनरबाजों ने सोनी टीवी पर प्रसारित शो “इंडियाज गॉट टैलेंट” को जीत लिया है। अबूझमाड़ की इन प्रतिभाओं ने देश भर में छत्तीसगढ़ के लोगों को महसूस करने के लिये गर्व के पल दिए हैं। सबको खूब बधाई, खूब शुभकामनाएँ। हम सबका सीना चौड़ा हो गया है।

“इंडियाज गॉट टैलेंट” में कई राज्यों के धुरंधर खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के साथ हिस्सा लिया था.नागालैंड महिला बैंड, जीरो डिग्री, रागा फ्यूजन, गोल्डन गर्ल्स और द आर्ट जैसे कई परफार्मिंग ग्रुप इस शो का हिस्सा थे, लेकिन अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी को जनता का सबसे ज्यादा प्यार मिला। खिलाड़ियों की प्रतिभा और फाइनल में उनके कमाल को देखते हुए मुख्यमंत्री भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि आपका प्रदर्शन शानदार रहा, आप पर हमें गर्व है।

टीवी शो में अबूझमाड़ की मलखंभ टीम ने जिस तरह से शानदार प्रदर्शन किया उसकी तारीफ कार्यक्रम के गेस्ट और होस्ट दोनों ने की. मलखंभ के खिलाड़ियों ने कार्यक्रम के मंच पर जिस तरह के हैरतअंगेज प्रदर्शन किये उसे देखकर कार्यक्रम में हर शख्स ने दांतों तले उंगलियां दबा ली. जिस अंदाज में मलखंभ के खिलाड़ियों की तारीफ सीएम ने की उससे खिलाड़ियों का हौसला जरूर बढ़ा होगा और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा भी मिली होगी.

रनर-अप को मिले पांच लाख रुपये
20 लाख रुपये के अलावा विजेता को मारुति सुजुकी अर्टिगा भी पुरस्कार के रूप में दिया गया है। वहीं, रागा फ्यूजन (जिसमें लुधियाना से जयंत पटनायक, एमपी से अजय तिवारी, पटना से अमृतांशु दत्ता और पटना से हर्षित शंकर शामिल थे) प्रथम रनर-अप रहे, जिन्हें 5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए 15 नवम्बर से चल रहा सर्वेक्षण, हर हाल में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुचाये योजना का लाभ : अरुण साव

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए 15 नवम्बर से चल रहा सर्वेक्षण, हर हाल में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुचाये योजना का लाभ : अरुण साव

रायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए वर्तमान में जारी सर्वेक्षण के...