कतिया पारा। जन्माष्टमी पर दही हांडी लगाने के दौरान कलिया पारा में दो गुट आपस में भिड़ गए। कतिया पारा में शिव हनुमान मंदिर के पास शिवा श्रीवास का सैलून है। बुधवार शाम को वह अपने दोस्त सुमित ठाकुर, पंकज ठाकुर और सोम श्रीवास के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाने के लिए मटका बांध रहा था। इसी दौरान मटका बांधने की रस्सी में गाड़ी फंसने के मुद्दे को लेकर सक्षम ध्रुव और उसके दोस्तों ने विवाद करना शुरू कर दिया। पहले शिवा और सक्षम के बीच मारपीट: हुई और आधे घंटे बाद सक्षम अपने साथियों तरुण, साहिल रजक, आयुष आदि को लेकर सेलून में पहुंच गया। इन लोगों ने हंगामा मचाते हुए सेलून में घुसकर तोड़फोड़ की। सैलून के अंदर शीशे, कुर्सिया, फर्नीचर सब कुछ तोड़ दिया। आरोप है कि यह लोग गल्ले में रखे रुपए भी लूट कर ले गए। यह सब कुछ सीसीटीवी में कैद हो गया। काफी देर तक बदमाश मोहल्ले में हंगामा मचाते रहे। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...