रायगढ़ का ऐतिहासिक जन्माष्टमी मेला प्रारंभ…दिखिये क्या है मेले मे खाश

रायगढ़ का ऐतिहासिक जन्माष्टमी मेला प्रारंभ…दिखिये क्या है मेले मे खाश

रायगढ़। ऐतिहासिक जन्माष्टमी मेला प्रारंभ हो गया है। जन्माष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन जहां दोपहर से शाम तक गौरीशंकर मंदिर में लोगों की उमड़ी भीड़ देखी गई। लेकिन देर शाम अचानक हुई बारिश ने मेले का रंग फिका कर दिया। वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव के अवसर पर श्री श्याम मंडल द्वारा आयोजित झांकियों का मंगलवार को रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने श्याम मंडल के कार्यों की भरपूर सराहना करते हुए श्याम बगीची को श्याम मंडल को आबंटित करने मुख्यमंत्री से पहल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि श्याम बगीची में इतने अच्छे-अच्छे जीवंत आयोजन होते रहते हैं, इसलिए इस जमीन को श्याम मंडल को आबंटित करने मेरी ओर से पूरा प्रयास किया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर पर मुख्यमंत्री से चर्चा करूंगा। मेरा यह भी प्रयास रहेगा कि मेरे विधायकी कार्यकाल में ही यह जमीन श्याम मंडल को मिल जाए। इस पर श्याम मंडल ने उन्हें साधुवाद दिया । श्याम मंडल द्वारा आयोजित गरिमामयी स्वचलित झांकियों का विधिवत शुभारंभ मंगलवार को शाम 5 बजे विधायक प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम की महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने की। श्रीमती जानकी काटजू ने भी आयोजन की सराहना करते हुए श्याम मंडल महिला इकाई को प्रोत्साहित किया और श्याम मंडल के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्याम मंदिर के समीप होने के कारण श्याम बगीची की यह जमीन मंदिर के लिए आरक्षित होना चाहिए । उन्होंने अपने बचपन की याद ताजा करते हुए झूला उत्सव को ऐतिहासिक बताया।

रायगढ़ कॉपी निमार्ता संघ द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क भोजन शिविर का आयोजन
कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर रायगढ़ कॉपी निमार्ता संघ द्वारा गौरीशंकर मंदिर चौक में राधे भवन के के लिए दो दिवसीय निःशुल्क भोजन शिविर का बाहर जन्माष्टमी मेले में आए हजारों दर्शनार्थियों आयोजन 6 एवं 7 अगस्त को किया जा रहा है । रायगढ़ कॉपी निमार्ता संघ विगत कई वर्षों से लगातार जन्माष्टमी के अवसर पर बाहर से आए हुए ग्रामीणों व दर्शनार्थियों का विशेष ख्याल रखते हुए भंडारा लगाकर भोजन उपलब्ध कराता है। संघ द्ववारा इस वर्ष भी गौरीशंकर मंदिर चौक राधे भवन के बाहर दो दिवसीय निःशुल्क भोजन शिविर का आयोजन 6 और 7 अगस्त को किया जाएगा जो सुबह से लेकर देर रात तक चलता रहेगा । इस निःशुल्क भोजन शिविर का शुभारंभ आज भाजपा नेता ओपी चौधरी और डॉ. प्रकाश मिश्रा करेंगे। जिसमें आने वाले समस्त दर्शनार्थियों को भरपेट चावल, दाल, सब्जी व पानी पाऊच निःशुल्क दिया जाएगा। कॉफी निमार्ता संघ के महेश अग्रवाल राधे एंड संस ने यह जानकारी दी है

युवक संघ द्वारा रामनिवास टॉकीज चौक में महाभंडारा
6 एवं 7 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक होगा प्रसाद वितरण रायगढ़। रायगढ़ के ऐतिहासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सामाजिक संस्था युवक संघ द्वारा रामनिवास टॉकीज चौक में दिनांक 6 एवं 7 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक महा भंडारे का आयोजन किया गया है जिस्म की युवक संघ के सदस्यों द्वारा पूरे जिले एवं प्रदेश से आने वाले भक्तों को प्रसाद स्वरूप भोजन करवाया जाएगा।

युवक संघ से जुड़े सभी सदस्यों ने जन्माष्टमी पर्व के मेले को देखने आ रहे सभी भक्तों से अपील की है कि प्रसाद के इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने । विदित हो की युवक संघ द्वारा गर्मियों के मौसम में लगातार आम पना का वितरण किया जाता है जिससे पूरे जिले के लोगों की प्यास बुझती है जिसकी लोगो द्वारा खुले मन से प्रशंसा की जाती है। किसी भी धार्मिक आयोजन में युवक संघ की हिस्सेदारी बढ़-चढ़कर होती है। उनके द्वारा आकर्षक दुर्गा पूजन का आयोजन किया जाता है जिसकी प्रसिद्ध दूर-दूर तक फैली हुई है उसी कड़ी में इस बार जन्माष्टमी के पावन पर्व पर महाभंडारा का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है । इस धार्मिक कार्यक्रम के विषय पर युवक संघ के सुरेश गोयल एवं अरविंद अग्रवाल ने बताया कि यह सभी धार्मिक कार्यक्रम शहर के गणमान्य नागरिकों एवं मित्रों के सहयोग से संपन्न होते हैं और सभी इन कार्यक्रमों में यथासंभव सहयोग प्रदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...