छत्तीसगढ़ में बीजेपी के आरोप पत्र को लेकर कांग्रेस ने जातिगत आरोप लगाए हैं। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर कहा कि बीजेपी के जारी किए आरोप पत्र के मुख पृष्ठ में भाटिया, चौरसिया, शुक्ला, टुटेजा, ढांड, माहेश्वरी, चौरसिया सहित विभिन्न जातियों को आरोपी बताया जाना बेहद आपत्तिजनक है। बीजेपी अपनी ओछी राजनीति के लिए इन जातियों का अपमान कर रही है। इस कृत्य के लिये अमित शाह और बीजेपी को सभी समाजों से माफी मांगना चाहिए।
क्या कहा धनंजय ठाकुर ने?
कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा की प्रदेश में बीजेपी के पास मुद्दा नहीं है जनता का समर्थन नहीं है, इसलिए बीजेपी मनगढ़ंत और झूठे आरोप लगाकर जनकल्याणकारी सरकार का चरित्रहरण करने का षड्यंत्र कर रही है। अपने इस षड्यंत्र को पूरा करने के लिए वह किस हद तक जा सकती है, इसका प्रमाण है कि वह विभिन्न जातियों को आरोपी बता रही है। भ्रष्ट और घोटालेबाज बता रही है यह बेहद आपत्तिजनक है। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 15 साल बीजेपी सरकार में रहने के दौरान भी छत्तीसगढ़िया जनता और छत्तीसगढ़ी संस्कृति परंपरा को हिकारत भरी नजरों से देखा करते थे, आज बीजेपी आरोप पत्र में भी छत्तीसगढ़िया वेशभूषा और पहनावे को अपमानित करने से नहीं चूके हैं। अमित शाह द्वारा जारी किए गए आरोप पत्र के मुख्य पृष्ठ पर छत्तीसगढ़ के किसान के प्रतीक और किसान के पहनावे को घोटाले और भ्रष्टाचार के रूप में चित्रित किया गया है जो भाजपाइयों के विकृत मानसिकता को प्रमाणित करता है।