रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी अरूण साहू के नेतृत्व में आए गरियाबंद जिले के पांडुका क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। पंचायत पदाधिकारियों ने इस मौके पर मुख्यमंत्री को अपने ईलाके में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पंचायत पदाधिकारियों से शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ समाज के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ की खेती-किसानी शुरू हो रही है। इसको देखते हुए उन्होंने सभी पंचायत पदाधिकारियों को अपने-अपने गांव में बैठक कर पशुओं का रोका-छेका करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा ताकि खुली चराई की वजह से फसलों को होने वाले नुकसान को रोका जा सके। इस अवसर पर सर्वश्री कुलेश्वर ठाकुर, भवानी शंकर सोनी, बुलाकी साहू, नरोत्तम दीवान, दिनेश निर्मलकर सहित पांडुका ईलाके के विभिन्न पंचायतों के सरपंच गण उपस्थित थे।
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...